मुंबई में समय से पहले मानसून की दस्तक, 35 साल बाद इतनी जल्दी आया, 107 साल का रिकॉर्ड टूटा
मुंबई में मानसून के चलते मूसलधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया, कोलाबा में मई में सबसे ज्यादा 295 मिमी बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग ने 'रेड' अलर्ट जारी किया और इस साल मानसून 25 साल में सबसे जल्दी आया.

मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है और भारी बारिश के कारण शहर में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. सोमवार सुबह से मूसलधार बारिश और काले बादलों ने शहरवासियों को परेशानी में डाल दिया. मौसम विभाग ने ताजे आंकड़ों के अनुसार, कोलाबा और सांताक्रूज क्षेत्र में भारी बारिश दर्ज की है. बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया है और यातायात में कई रुकावटें आई हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, कोलाबा में 8:30 बजे तक 135 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रूज क्षेत्र में 33 मिमी बारिश हुई. ये बारिश मुंबई के लिए एक रिकॉर्ड बनाने वाली रही है, क्योंकि कोलाबा में मई महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. ये बारिश पहले के रिकॉर्ड 279.4 मिमी को पीछे छोड़ते हुए 295 मिमी तक पहुंच गई है.
भारी बारिश के चलते 'रेड' अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर को मुंबई के लिए ‘ऑरेन्ज’ अलर्ट को ‘रेड’ अलर्ट में बदल दिया है. इसका मतलब है कि अगले 24 घंटों में 204.5 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. रेड अलर्ट एक गंभीर चेतावनी है, जो भारी बारिश की संभावना को लेकर जारी किया गया है. इससे पहले, मौसम विभाग ने आज के लिए शहर में ‘येलो’ अलर्ट को बढ़ाकर ‘ऑरेन्ज’ अलर्ट कर दिया था, जिसमें भारी बारिश, आंधी, और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
35 साल में सबसे जल्दी आया मानसून
इस साल महाराष्ट्र में मानसून ने 25 मई को सामान्य तारीख 5 जून से दस दिन पहले ही अपनी शुरुआत कर दी थी. ये मानसून का मुंबई में 35 साल में सबसे जल्दी आगमन है. 1990 में भी मानसून ने 20 मई को राज्य में दस्तक दी थी, लेकिन इस बार ये और भी जल्दी आया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोलाबा ने मई महीने में 295 मिमी बारिश दर्ज की है, जो 1918 में दर्ज 279.4 मिमी के रिकॉर्ड से ज्यादा है. वहीं, सांताक्रूज क्षेत्र में अब तक 197.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 2000 में यहां 387.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
मुंबई में जारी भारी बारिश
मुंबई में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है. कोलाबा क्षेत्र में बारिश के दौरान विशेष रूप से दक्षिण मुंबई में भारी बारिश देखी गई, जो रायगढ़ जिले से हो रही मूसलधार बारिश के कारण है. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि जो हम इस समय देख रहे हैं, वो मानसून की बारिश है. कोलाबा में अत्यधिक भारी बारिश हुई है, जो मुख्य रूप से रायगढ़ जिले में हो रही भारी बारिश के कारण है.


