score Card

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम हुआ खुशनुमा, मानसून की दस्तक से ठंडी हुई राजधानी

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की सक्रियता ने मौसम का मिजाज बदल दिया. राजधानी में हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. लोगों को तेज गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम ने करवट ली और मानसून की सक्रियता के साथ ही लोगों को तेज गर्मी से बड़ी राहत मिली. हल्की बारिश और घने बादलों के कारण राजधानी में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया, जिससे मौसम सुहावना हो गया. कई इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे सड़कें भीगीं और लोगों के चेहरे खिल उठे.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से काफी कम दर्ज किया गया. यह बदलाव सक्रिय मानसून ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण के कारण देखा जा रहा है, जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.

सफदरजंग में 6.8 डिग्री नीचे दर्ज हुआ तापमान

दिल्ली की मुख्य मौसम वेधशाला, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसतन 4 डिग्री कम दर्ज किया गया. इससे पहले लगातार गर्मी झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली.

कई इलाकों में बारिश

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पालम में 14.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अयनगर में सबसे ज्यादा 20 मिमी वर्षा हुई. इस दौरान आर्द्रता स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच गया.

अगले कुछ दिन भी रहेगा सुहाना मौसम

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, "अगले कई दिनों तक दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी." सक्रिय मानसून ट्रफ और दक्षिण राजस्थान से लगे उत्तरी गुजरात पर बने चक्रवाती परिसंचरण की वजह से दिल्ली में वर्षा का दौर बना रहेगा.

अगले सप्ताह तक नहीं दिखेगी लू की स्थिति

पूर्वानुमानों के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा और 6 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना है. इस अवधि में किसी भी तरह की लू की स्थिति की संभावना नहीं है.

ठंडी हवाएं और नमी ने बढ़ाया ठंडक का एहसास

दिल्ली में पूर्वी हवाएं 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिससे ठंडक का असर और बढ़ गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह स्थिति सामान्य प्रारंभिक मानसून के संकेत देती है और आने वाले दिनों में भी राहत बनी रहेगी.

calender
01 July 2025, 07:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag