score Card

50 से ज्यादा फिल्मी सितारे, उद्योगपति और राजनायिक...ऐसा होगा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का 20 फरवरी को होगा. सीएम के नाम को लेकर अभी बीजेपी ने पत्ते नहीं खोले हैं. माना जा रहा है कि बुधवार यानी 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. इससे पहले शपथग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राजधानी के रामलीला ग्राउंड में भव्य शपथग्रहण समारोह होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री गुरुवार को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे, जिसमें भाजपा के नेता और मंत्री तथा सभी सहयोगी दल शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल बाद सत्ता में पार्टी की वापसी को यादगार बनाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शपथग्रहण समारोह शाम 4.30 बजे से शुरू होगा.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान के मंच पर रंगारंग संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कैलाश खेर भी प्रस्तुति देंगे. इस भव्य कार्यक्रम में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. प्रमुख देशों के राजनयिकों को भी आमंत्रित किया गया है. दिल्ली चुनाव में प्रचार करने वाले अन्य राज्यों के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के भी इस अवसर पर मौजूद रहने की उम्मीद है.

50 से अधिक फिल्मी सितारे, उद्योगपति को न्योता

शपथग्रहण में 50 से अधिक फिल्मी सितारे और उद्योगपति शामिल होंगे. इसके अलावा दिल्ली के किसानों, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों, लाड़ली बहनों और दिल्ली के आम लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा. देश के आध्यात्मिक नेताओं का प्रतिनिधित्व बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री और अन्य धार्मिक हस्तियां करेंगी. 

सीएम के नाम को लेकर बढ़ा सस्पेंस

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर अभी कोई कोई जानकारी सामने नहीं आई है. शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस और अमेरिका यात्रा के कारण इस पर निर्णय में देरी हुई थी. लेकिन अब उनके लौटने के दो दिन बाद भी कोई घोषणा नहीं हुई है, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है. 

पूर्व मुख्यमंत्री साहेब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि संभावितों की सूची में कम से कम 15 नाम हैं, जिनमें कैबिनेट और विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि नौ नाम चुने जाएंगे और दिल्ली में मुख्यमंत्री सहित आठ मंत्री होंगे. बुधवार को भाजपा के 48 विधायकों की बैठक होगी, जिसमें वे अपना नेता चुनेंगे, जो आम आदमी पार्टी की आतिशी का स्थान लेंगे. 

दिल्ली में AAP के 10 साल के शासन का अंत 

इस महीने की शुरुआत में हुए चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त वापसी करते हुए विधानसभा की 70 सीटों में से 48 सीटें जीत ली थीं और आप को 62 से घटाकर 22 पर सीमित कर दिया था. आप के 10 साल के शासन का अंत उसके नेताओं पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद हुआ, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे. केजरीवाल और उनके तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित इसके कई नेताओं ने महीनों जेल में बिताए.

शीश महल और शराब घोटाले से केजरीवाल को लगा धक्का

न केवल कथित शराब नीति घोटाला, बल्कि केजरीवाल के खिलाफ "शीश महल" के आरोप 33.6 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को अति-धनवानों के लिए उपयुक्त एक आलीशान बंगले में बदल दिया गया. जिसने आप की चमक को फीका कर दिया है, जो पिछले दशक के अधिकांश समय तक अपने शासन रिकॉर्ड के आधार पर फलती-फूलती रही थी.

calender
18 February 2025, 02:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag