पति का नाम जोड़ने पर भड़क गईं सांसद जया बच्चन

Jaya Bacchan: जया बच्चन ने राज्यसभा में जया अमिताभ बच्चन बुलाए जाने पर भड़क गईं, उन्होंने कहा कि मुझे 'जया बच्चन' ही बुलाया जाए. उप-सभापति हरिवंश द्वारा उन्हें 'श्रीमती जया अमिताभ बच्चन' कहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्ति की. साथ ही, पीड़ित परिवारों के दुख की अनदेखी पर भी काफी ज्यादा उनकी निंदा की.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jaya Bacchan: दिल्ली कोचिंग हादसे पर सपा सांसद जया बच्चन ने भी राज्यसभा में दुख जताया, लेकिन इस बीच एक बात पर वह भड़क गईं. दरअसल, उपसभापति हरिवंश ने चर्चा में शामिल होने के लिए जया का नाम श्रीमती जया अमिताभ बच्चन पुकार दिया. इस पर जया बच्चन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सिर्फ जया बच्चन बोल देते, तो काफी था. जया ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि महिला की कोई अपनी उपलब्धि ही नहीं है.

सभापति ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि यहां आपका पूरा नाम लिखा है. जया ने पलटकर कहा कि यs जो नया चलन है, उसके अनुसार, महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी, मानो उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है. तब हरिवंश ने कहा कि आपकी बहुत उपलब्धि है.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो