score Card

लुधियाना में बहुमंजिला इमारत ढही, एक की मौत और पांच की हालत गंभीर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पंजाब के लुधियाना में बहुमंजिला इमारत ढहने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आंशका है. ऐसे में बचाव अभियान जारी है. हादसे का सीएम भगवंत मान ने संज्ञान लिया है.

Ludhiana Building Collapses: पंजाब के लुधियाना में शनिवार (8 मार्च) की शाम एक इमारत गिरने से हड़कंप मच गया. यह घटना लुधियाना के फेस-8 क्षेत्र में हुई, जहां कई लोग इमारत के मलबे में दबने की आशंका है. इमारत गिरते समय धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मलबे के नीचे करीब 4 से 5 लोग दबे हो सकते हैं. पुलिस और अन्य बचाव दल इमारत के मलबे से लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं. थाना फोकल पॉइंट की पुलिस मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. 

स्थानीय थाना के एसएचओ, अमनदीप सिंह बराड़ ने जानकारी दी कि फिलहाल रेस्क्यू कार्य जारी है और मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. 

CM भगवंत मान ने मामले का लिया संज्ञान

इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गंभीरता से संज्ञान लिया और सोशल मीडिया के जरिए घटना की जानकारी दी. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "लुधियाना में एक फैक्ट्री की इमारत गिरने की सूचना मिली है. मैंने प्रशासन को स्थिति का तत्काल जायज़ा लेने के निर्देश दिए हैं. बचाव टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और उन्होंने राहत कार्य शुरू कर दिया है. मैं मलबे के नीचे दबे श्रमिकों के शीघ्र सुरक्षित बाहर आने और स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं, और इस वक्त स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों का मानना है कि मलबे में दबे लोगों को शीघ्र बाहर निकाला जा सकेगा.

calender
08 March 2025, 09:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag