रणवीर इलाहाबादिया को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, जानिए क्या हुआ
यूट्यूब के मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए. दोनों को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में समन भेजा गया था.

यूट्यूब के मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए. दोनों को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में समन भेजा गया था. इस मामले में दोनों ने साइबर सेल के अधिकारियों से संपर्क किया और अपना बयान दर्ज कराया. पुलिस ने उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की.
बताया जा रहा है कि इस शो में कुछ विवादित टिप्पणियां की गई थीं, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शो से जुड़े कलाकारों, डायरेक्टर्स और इन्फ्लूएंसर सहित कुल 42 लोगों से पूछताछ की है.
इलाहाबादिया की टिप्पणी की आलोचना की
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी की आलोचना की थी और शो की भाषा को अश्लील बताया था, लेकिन इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से राहत भी दी गई थी. विवाद बढ़ने के बाद, शो के होस्ट समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड को यूट्यूब से हटा लिया है.


