score Card

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए स्कोडा लॉन्च करेगी प्रीमियम एसयूवी, ऑटो एक्सपो में किया पेश

स्कोडा भारत में एक नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही नई एसयूवी के तौर पर स्कोडा कोडियाक को लॉन्च कर सकती है। कंपनी नई एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स देगी। स्कोडा की नई एसयूवी के तौर पर लॉन्च होने वाली कोडियाक को डी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी एसयूवी से होगा।

स्कोडा भारत में सेडान से लेकर एसयूवी तक वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला बेचती है। कंपनी जल्द ही भारत में नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। किस सेगमेंट में इसे किस तरह के फीचर्स और इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा? यह एसयूवी कब लॉन्च होगी? स्कोडा की नई एसयूवी बाजार में किस कंपनी की एसयूवी को चुनौती देगी?

स्कोडा लाएगी नई एसयूवी

स्कोडा भारत में एक नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही नई एसयूवी के तौर पर स्कोडा कोडियाक को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अप्रैल 2025 में नई एसयूवी के तौर पर स्कोडा कोडियाक को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालाँकि, इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है।

नई एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स

कंपनी नई एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स देगी। ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल के अलावा, इसमें नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील, साइड क्लैडिंग, एलईडी डीआरएल और स्लीक हेडलाइट्स होंगे। पीछे की तरफ C आकार में LED लाइट्स दी जाएंगी। इंटीरियर में ब्लैक थीम और 13 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।

ADAS के साथ सुरक्षा के लिए कई बेहतरीन फीचर्स

इसके अलावा ADAS के साथ सुरक्षा के लिए कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एसयूवी पहले की तरह दो लीटर टर्बो इंजन से लैस होगी। जो 190 हॉर्स पावर के साथ 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा। इसे 4X4 के साथ 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ भी पेश किया जाएगा।

डी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा

स्कोडा की नई एसयूवी के तौर पर लॉन्च होने वाली कोडियाक को डी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी एसयूवी से होगा। एसयूवी की सही कीमत लॉन्च के समय ही बताई जाएगी। लेकिन उम्मीद है कि स्कोडा कोडियाक को 40 लाख रुपये के आसपास की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस एसयूवी को कंपनी ने जनवरी 2025 में होने वाले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था।

calender
24 February 2025, 09:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag