नशे में दूल्हा और दोस्त के गले में वरमाला....खुंदक में दूल्हन ने लिया बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में दूल्हे की नशे में धुत हरकतों ने हंगामा मचा दिया. शादी में दूल्हा नशे में था. दुल्हन ने उसे वरमाला पहनाई तो वह लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ा और गलती से अपनी दोस्त को वरमाला पहनाकर उसे शादी के लिए चुनने की बात करने लगा. इतना ही नहीं, दूल्हे ने स्टेज से ही दहेज की मांग भी शुरू कर दी.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में दूल्हे की नशे में धुत हरकतों ने हंगामा मचा दिया. घटना क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां पीलीभीत जिले के गजरया गांव से रविंद्र कुमार की बारात आई थी. शादी समारोह एक मैरिज लॉन में आयोजित था और लड़की वालों ने बारातियों का शानदार स्वागत किया. नाश्ते के बाद जयमाल की रस्म शुरू हुई, लेकिन इस दौरान दूल्हे की हरकतों ने सबको चौंका दिया.
दुल्हन ने किया शादी से इनकार
दूल्हा नशे में था, यह किसी को पहले से पता नहीं चला था. जब दुल्हन ने उसे वरमाला पहनाई तो वह लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ा और गलती से अपनी दोस्त को वरमाला पहनाकर उसे शादी के लिए चुनने की बात करने लगा. इतना ही नहीं, दूल्हे ने स्टेज से ही दहेज की मांग भी शुरू कर दी. दुल्हन और उसके परिवारवालों को यह हरकतें बहुत ही आपत्तिजनक लगीं, जिसके बाद दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया.
दहेज की मांग पर मुकदमा दर्ज
यह देख लड़की वालों ने हंगामा शुरू कर दिया और इस विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. थाने में दुल्हन के पिता ने दूल्हे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और दहेज की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तहरीर पर दहेज सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया.
दूल्हे की बदतमीजी के कारण बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. शादी में हुए इस बवाल के बाद घराती और बाराती दोनों ही पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है.


