score Card

काशी की धरती पर मोदी-रामगुलाम की ऐतिहासिक मुलाकात, भारत-मॉरीशस रिश्तों को मिली नई रणनीतिक ताक़त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की. यह काशी में पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक है, जिसमें दोनों देशों ने विकास, शिक्षा, ऊर्जा और ब्लू इकॉनमी पर साझेदारी मजबूत करने की बात कही.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

International News: वाराणसी की धरती गुरुवार को एक खास मुलाकात की गवाह बनी. प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने यहां एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया. इस बैठक को भारत-मॉरीशस रिश्तों में नया अध्याय माना जा रहा है. सुबह 11:30 बजे जैसे ही मोदी का काफिला शहर में पहुंचा, ढोल-नगाड़ों और शंखनाद से माहौल गूंज उठा. जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोग “हर हर महादेव” के जयकारे लगाते दिखे. कई स्थानों पर फूलों की बारिश भी की गई. 

दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही मोदी का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इसके बाद पीएम कार से होटल ताज पहुंचे, जहां द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम तय था.

विकास साझेदारी पर चर्चा

आधिकारिक बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर खास जोर दिया. स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, विज्ञान और तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई. साथ ही नई दिशा में ब्लू इकॉनमी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी शामिल किया गया. इस मुलाकात को मार्च 2025 में हुई मोदी की मॉरीशस यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है, जब दोनों देशों ने रिश्तों को “एन्हांस्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप” का नाम दिया था. इस बार काशी की धरती से इन रिश्तों को और गहराई देने का संदेश गया.

रामगुलाम का धार्मिक दौरा

मॉरीशस पीएम रामगुलाम बुधवार को ही वाराणसी पहुंचे थे. यहां वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. गुरुवार शाम उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया और शुक्रवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम तय किया गया. बीजेपी नेताओं ने बताया कि यह काशी में किसी विदेशी प्रधानमंत्री के साथ मोदी की पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक है. इससे पहले फ्रांस और जापान के नेताओं की मेजबानी वाराणसी में हुई थी, लेकिन वे औपचारिक बैठकें नहीं थीं. इस मुलाकात ने दोनों देशों के सांस्कृतिक और सभ्यतागत रिश्तों को और मजबूत किया है.

calender
11 September 2025, 01:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag