score Card

दिल्ली में सस्ता घर का सुनहरा अवसर, डीडीए की नई योजना आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली में अपने सपनों का सस्ता घर पाने का सुनहरा मौका आज से शुरू हो रहा है. डीडीए की जन साधारण आवास योजना 2025 का आज शानदार आगाज हो रहा है. इस योजना में 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर 1172 आकर्षक फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जनसाधारण आवास योजना 2025 का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के तहत कुल 1172 फ्लैट्स 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. योजना के अंतर्गत फ्लैट्स मुख्यतः आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और जनता फ्लैट्स कैटेगरी में आते हैं. डीडीए की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन फ्लैट्स की कीमतों में 15 प्रतिशत का विशेष डिस्काउंट भी मिलेगा,जिससे आवास खरीदना और भी आसान होगा.

आवास की बढ़ती मांग के बीच यह योजना दिल्लीवासियों के लिए एक सुनहरा मौका साबित होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो किफायती दरों पर घर पाने का सपना देखते हैं.

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में फ्लैट्स की उपलब्धता

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत नरेला में 672 और लोकनायकपुरम में 108 फ्लैट्स लॉन्च किए गए हैं. 15 प्रतिशत की छूट के बाद इन फ्लैट्स की कीमतें लगभग 9.18 लाख से लेकर 32.62 लाख रुपये तक होंगी. इसके अलावा, द्वारका सेक्टर-14 में 241, सेक्टर 19बी में 3 और मंगलापुरी द्वारका में 48 फ्लैट्स भी उपलब्ध हैं. इनकी कीमतें डिस्काउंट के बाद 26.77 लाख से 35.32 लाख रुपये के बीच होंगी.

जनता फ्लैट्स की जानकारी

जनता फ्लैट्स की बात करें तो ये रोहिणी और टोडापुर में उपलब्ध होंगे. रोहिणी में 97 और टोडापुर में 3 फ्लैट्स बुकिंग के लिए जारी किए गए हैं. डिस्काउंट के बाद इन फ्लैट्स की कीमतें 14.59 लाख से 18.43 लाख रुपये के बीच होंगी.

रजिस्ट्रेशन के लिए एलिजिबल कैटेगरी

इस योजना में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदक की संयुक्त वार्षिक आय 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि फ्लैट्स की बुकिंग 22 सितंबर से प्रारंभ होगी. इस योजना का रजिस्ट्रेशन 21 दिसंबर तक ही खुला रहेगा. आवेदकों को रजिस्ट्रेशन के लिए 2500 रुपये का वनटाइम शुल्क देना होगा. यदि कोई आवेदक पहले से डीडीए आवास पोर्टल पर रजिस्टर्ड है तो उसे पुनः रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी.

calender
11 September 2025, 12:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag