score Card

Elon Musk ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा- 2026 तक AI इस क्षेत्र में इंसानों को पछाड़ देगा

एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर एक सनसनीखेज भविष्यवाणी की है. मस्क का कहना है कि अगले साल तक AI इंसानों से कहीं ज्यादा आगे हो जाएगी और 2030 तक यह पूरी दुनिया की आबादी को मिलाकर भी उससे ज्यादा बुद्धिमान बन जाएगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Elon Musk AI prediction: टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तेजी से प्रगति हो रही है और इसे लेकर बड़े-बड़े विशेषज्ञ अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं. ऐसे में टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने भी AI को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. मस्क का मानना है कि अगले साल यानी 2026 तक AI किसी आम इंसान से कहीं अधिक इंटेलिजेंट हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने अनुमान लगाया है कि 2030 तक AI पूरी दुनिया के सभी इंसानों से भी ज्यादा समझदार और स्मार्ट हो जाएगा.

एलोन मस्क की यह भविष्यवाणी सिर्फ एक अनुमान नहीं बल्कि AI के लगातार हो रहे विकास का संकेत भी है. पिछले कुछ वर्षों में AI तकनीक ने हर क्षेत्र में क्रांति ला दी है और अब विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले समय में AI इंसानी सोच को पूरी तरह से पार कर जाएगा.

AI का तेजी से विकास

हाल के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास काफी तेज गति से हो रहा है. दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां AI मॉडल बनाने में जुटी हैं और एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी हुई है. मस्क ने अपनी भविष्यवाणी के पीछे खासतौर पर एजेंटिक AI और फिजिकल AI में हो रहे क्रांतिकारी बदलावों को माना है. गूगल के चीफ साइंटिस्ट जेफ डीन ने भी माना है कि कई आधुनिक AI मॉडल इस कदर उन्नत हो चुके हैं कि वे कुछ गैर-भौतिक (non-physical) कार्यों में आम इंसान से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

मस्क की AI को लेकर पुरानी और नई सोच

एलोन मस्क AI को लेकर हमेशा से आशावादी और सतर्क दोनों रहे हैं. 2020 में उन्होंने कहा था कि आने वाले पांच वर्षों में AI इंसानों से आगे निकल जाएगा. हालांकि अभी तक यह भविष्यवाणी पूरी तरह साकार नहीं हुई है, लेकिन इसके कई संकेत नजर आने लगे हैं. इसके पहले 2017 में MIT की एक रिसर्च में कहा गया था कि आने वाले 45 सालों में मशीनों के इंसानों के बराबर समझदार बनने की 50 प्रतिशत संभावना है जबकि अगले नौ सालों में भी इसका 10 प्रतिशत चांस माना गया है.

calender
11 September 2025, 12:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag