National Voters Day 2024 : पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स को किया संबोधित, कहा- आज मनाएं जीवंत लोकतंत्र का जश्न

PM Modi News : पीएम मोदी ने देशवासियों को नेशनल वोटर्स डे की बधाई दी और कहा कि आज का दिन भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने का मौका है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

PM Modi : आज देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 25 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य नागरिकों को मतदान को लेकर जागरूक करना है. गुरुवार 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के फ्रेश वोटर्स को संबोधित किया. गुरुवार को 5000 जगहों पर पीएम मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से संवाद किया. उन्होंने देशवासियों को नेशनल वोटर्स डे की बधाई दी और कहा कि आज का दिन भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने का मौका है.

नमो नवमतदाता सम्मेलन को किया संबोधित

गुरुवार को पीएम मोदी नमो नवमतदाता सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए. इसे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट किया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बधाई. पीएम मोदी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नवमतदाता को नमन करने का कार्यक्रम है. आप सभी को एक जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है. मैं जानता हूं आपकी उम्र में किसी भी नई शुरुआत के लिए एक्साइटमेंट होती है. वोटर लिस्ट में नाम रजिस्टर होते ही लोकतंत्र का अहम हिस्सा बन जाते हैं.

युवाओं का वोट है अहम

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा. आपका एक वोट डिजिटल क्रांति को और ऊजा देगा, आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा. आपका वोट दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा.

भाजपा का थीम सॉन्च हुआ लॉन्च

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने आज इस खास मौके पर चुनाव से पहले अपना थीम लॉन्ग भी लॉन्च कर दिया है. इस गाने में कहा गया है कि सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी चुनते हैं. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इसमें 36 साल बाद आई नई शिक्षा नीति, नए आईआईएम और आईआईटी बने हैं.

calender
25 January 2024, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!