खत्म हुआ 20 सालों का लंबा इंतजार, नवी मुंबई के एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान
आज गुरूवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा व्यावसायिक उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है. 20 साल की कड़ी मेहनत के बाद यह हवाई अड्डा बनकर तैयार हुआ है.

महाराष्ट्र: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) ने आज गुरूवार (25 दिसंबर 2025) को व्यावसायिक उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया. बता दें, दो दशक से ज्यादा समय की मेहनत के बाद यह हवाई अड्डा तैयार हुआ है. यह महाराष्ट्र के लिए विमानन क्षेत्र में एक बड़ा कदम है.
पहली उड़ान का भव्य स्वागत
सुबह ठीक 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E460 बेंगलुरु से नवी मुंबई पहुंची. यह हवाई अड्डे की पहली व्यावसायिक उड़ान थी. विमान को पारंपरिक जल तोप सलामी देकर स्वागत किया गया. इसके सिर्फ 40 मिनट बाद सुबह 8:40 बजे इंडिगो की ही फ्लाइट 6E882 हैदराबाद के लिए रवाना हो गई.
इस तरह पहले दिन आगमन और प्रस्थान दोनों सफलतापूर्वक पूरे हो गए. इस दौरान अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी खुद हवाई अड्डे पर मौजूद थे और उन्होंने उतरे यात्रियों का अभिवादन किया.
#WATCH | Maharashtra: Navi Mumbai International Airport commenced its airside operations today with the arrival of its first commercial flight. The aircraft was accorded a ceremonial water cannon salute on arrival.
The inaugural arrival, IndiGo flight 6E460 from Bengaluru,… pic.twitter.com/SWoKSexdW4— ANI (@ANI) December 25, 2025
मुंबई को मिलेगी राहत
इस नए हवाई अड्डे से मुंबई के पुराने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगने वाली भीड़ काफी कम हो जाएगी. अब मुंबई महानगर क्षेत्र में दो बड़े हवाई अड्डे हो गए हैं, जिससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी.
पहले दिन की उड़ानें और सुविधाएं
पहले दिन करीब 30 उड़ानें संचालित हुईं. इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर जैसी कंपनियां कई भारतीय शहरों से उड़ानें चला रही हैं. शुरू में हवाई अड्डा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेगा. हर घंटे 10 विमानों की आवाजाही हो सकेगी. अगले साल फरवरी से इसे 24 घंटे चलाने की योजना है. यात्रियों के लिए डिजी यात्रा जैसी संपर्क-रहित सुविधाएं और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध हैं.
हवाई अड्डे का डिजाइन और भविष्य
हवाई अड्डे का टर्मिनल कमल के फूल से प्रेरित है, जो भारतीय संस्कृति और आधुनिक डिजाइन का सुंदर मिश्रण है. पहले चरण में करीब 19,650 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. अभी एक रनवे और एक टर्मिनल है, जो सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है. सभी चरण पूरे होने पर यह 9 करोड़ यात्रियों तक की क्षमता वाला बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा. कार्गो सुविधा भी मजबूत होगी.
क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा
यह हवाई अड्डा नवी मुंबई के साथ-साथ ठाणे, पनवेल, रायगढ़, पुणे और कोंकण क्षेत्र के आर्थिक विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, हाईवे, लोकल ट्रेन और मेट्रो से यहां पहुंचना बहुत आसान है. यह परियोजना 1997 में शुरू हुई थी. 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी और 2025 में उद्घाटन हुआ.


