नितिन नबीन के आते ही तमिलनाडु में NDA का विस्तार! दिनाकरण की पार्टी के गठबंधन में शामिल होने के संकेत

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं. AMMK प्रमुख टीटीबी दिनाकरण के बीजेपी नेतृत्व वाले NDA में दोबारा शामिल होने की अटकलें हैं. उनकी पीयूष गोयल से संभावित मुलाकात चर्चा में है.

Shraddha Mishra

तमिलनाडु: राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में हलचल तेज हो गई है. राज्य के सियासी समीकरण लगातार बदलते नजर आ रहे हैं. इस बीच अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) के नेता टीटीवी दिनाकरण को लेकर चर्चा है कि वे एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकते हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, दिनाकरण जल्द ही केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे. संयोग से आज पीयूष गोयल का तमिलनाडु दौरा भी है, जिससे इस संभावित गठबंधन को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि अगर यह गठजोड़ होता है, तो राज्य की चुनावी तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है.

2026 में किसकी होगी परीक्षा?

तमिलनाडु विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 10 मई 2026 को समाप्त हो रहा है. मौजूदा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार के लिए यह चुनाव एक बड़ी परीक्षा होगा. दूसरी ओर, AIADMK भी सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन टूटने के बाद मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. ऐसे में नए सहयोगी और गठबंधन चुनावी नतीजों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

2021 के चुनाव नतीजे क्या कहते हैं?

पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2021 में डीएमके ने शानदार जीत दर्ज की थी. पार्टी ने 234 सीटों वाली विधानसभा में 133 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. डीएमके के सहयोगी दल कांग्रेस को 18 सीटें मिली थीं. वहीं, लगभग दस साल तक सत्ता में रही AIADMK को सिर्फ 66 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. उस समय AIADMK के साथ गठबंधन में बीजेपी ने 4 सीटें जीती थीं. इन नतीजों ने राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव दिखाया था.

इस बार त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना

2026 का चुनाव केवल NDA बनाम INDIA ब्लॉक तक सीमित नहीं रहने वाला. इस बार राज्य में तीसरे मोर्चे की भी एंट्री हो चुकी है. मशहूर तमिल अभिनेता थलपति विजय ने अपनी नई पार्टी तमिलागा वेट्ट्री कज़गम की घोषणा कर दी है. उनकी राजनीति में एंट्री ने डीएमके और AIADMK के बीच चल रही पारंपरिक लड़ाई को अब त्रिकोणीय मुकाबले में बदल दिया है. इससे वोटों का बंटवारा हो सकता है और चुनावी गणित और जटिल हो सकता है.

बीजेपी की तैयारियां तेज

बीजेपी भी तमिलनाडु चुनाव को लेकर गंभीर नजर आ रही है. पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने पद संभालते ही संगठन में बदलाव शुरू कर दिए हैं. उनकी नियुक्तियों से साफ संकेत मिल रहा है कि पार्टी आने वाले चुनावों के लिए अभी से रणनीति बना रही है. केरल विधानसभा चुनाव और चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपकर बीजेपी ने यह दिखा दिया है कि वह चुनाव प्रबंधन को मजबूत करना चाहती है. इसी रणनीति के तहत तमिलनाडु पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag