IND vs NZ T20I: नागपुर से तिरुवनंतपुरम तक मैच कब और कहां देखें लाइव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज से नागपुर में शुरू हो रही है, जो टी20 विश्व कप से पहले टीम चयन का आखिरी मौका है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स 1/1HD और जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज आज से नागपुर के वीसीए स्टेडियम में शुरू होने जा रही है. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप से पहले अपनी प्लेयिंग इलेवन को अंतिम रूप देने का आखिरी मौका है. टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. इसलिए यह सीरीज टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

न्यूजीलैंड इस सीरीज में काफी आत्मविश्वास के साथ उतरी है. पिछले साल भारत में उन्होंने वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि रही. इस बार उनकी टीम में अधिकांश प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जिससे टीम और भी मजबूत दिखाई दे रही है. न्यूजीलैंड टीम पिछले चार टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत को हरा नहीं पाई है. उनकी आखिरी जीत फरवरी 2019 में हुई थी. अब मिशेल सैंटनर और उनकी टीम इस हार का सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेंगे.

ईशान किशन को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार?

भारत की टीम भी इस सीरीज में अपने मुख्य खिलाड़ी उपलब्ध करा रही है. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर पहले आराम दिया गया था. इस बार वे टीम में लौट आए हैं. सूर्यकुमार यादव ने यह पुष्टि की है कि ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जो उनके 785 दिनों के लंबे अंतराल के बाद वापसी का संकेत है.

टीम की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर को मौका मिलने का इंतजार रहेगा. भारत का गेंदबाजी विभाग इस बार बेहद घातक दिख रहा है, जिसमें बुमराह, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इसके बाद टीमें रायपुर, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में खेलेंगी और 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में सीरीज का समापन होगा.

कहां देख सकेंगे मैच?

टीवी पर मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर लाइव देखे जा सकते हैं. वहीं, जियोहॉटस्टार पर सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी, जिससे दर्शक घर बैठे भी हर रोमांचक पल देख सकेंगे.

इस सीरीज का परिणाम टी20 विश्व कप की टीम चयन रणनीति पर भी असर डाल सकता है. इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला केवल जीत के लिए ही नहीं, बल्कि प्लेइंग इलेवन के चयन के लिए भी महत्वपूर्ण है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag