score Card

रेखा गुप्ता के CM बनते ही NDA का दिल्ली में पावर शो, पीएम मोदी, शाह और नड्डा समेत कई नेता जुटे

NDA meeting: दिल्ली में रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा ने एनडीए का बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. राजधानी के इंपीरियल होटल में हुई इस हाई-प्रोफाइल बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस बैठक को आगामी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

NDA meeting: दिल्ली में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भाजपा ने एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है. एनडीए के शीर्ष नेताओं और मुख्यमंत्रियों की बैठक राजधानी के इंपीरियल होटल में आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस बैठक को आगामी राजनीतिक रणनीतियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इससे पहले भी भाजपा सरकारों के गठन के मौके पर शक्ति प्रदर्शन करती रही है. हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए शपथ ग्रहण समारोहों में भी एनडीए के तमाम नेता जुटे थे. अब दिल्ली में भी इसी तरह का राजनीतिक संदेश देने के लिए यह हाई-प्रोफाइल बैठक आयोजित की गई है, जिसमें एनडीए के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए हैं.

बैठक में पहुंचे एनडीए के बड़े नेता

इस महत्वपूर्ण बैठक में गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले पहुंचे, जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस बैठक में शामिल हुए.

एनडीए के सहयोगी दल भी इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी बैठक में शामिल हुए हैं. जेडीयू से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी इस बैठक का हिस्सा बने.

रेखा गुप्ता की मौजूदगी और दिल्ली की नई सरकार

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस बैठक में पहुंचीं. भाजपा ने हाल ही में उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है, जबकि अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इसके अलावा, कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा जैसे प्रमुख नेताओं को भी मंत्री पद दिया गया है.

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. इससे पहले भाजपा की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी से आतिशी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली की राजनीति में एक नया अध्याय लिखने की तैयारी कर रही है.

NDA की रणनीति और भविष्य की योजना

भाजपा इस बैठक को सिर्फ एक शक्ति प्रदर्शन तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि इसे आगामी चुनावों और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मान रही है. इस बैठक में आगामी रणनीतियों पर गहन चर्चा की जा रही है और दिल्ली में पार्टी के विजन को मजबूत करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

calender
20 February 2025, 04:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag