score Card

टल गई NEET PG परीक्षा... अब 15 जून को नहीं होगा एग्जाम, जल्द जारी होगी नई डेट

NEET PG 2023 की परीक्षा, जो 15 जून को आयोजित होने वाली थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थगित कर दी गई है. कोर्ट ने परीक्षा को एक शिफ्ट में आयोजित करने के निर्देश दिए थे, जिसके कारण बोर्ड को नई व्यवस्था के तहत अधिक परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी.

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) की परीक्षा, जो 15 जून को आयोजित होने वाली थी, अब टल गई है. ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे. इस फैसले के बाद अब तक तय तारीख को बदल दिया गया है और बोर्ड ने जल्द ही नई तारीख की घोषणा करने का आश्वासन दिया है.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBEMS) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें ये स्पष्ट किया गया कि अब 15 जून को परीक्षा नहीं होगी. आगामी परीक्षा की तारीख के बारे में जल्दी ही सूचना दी जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

NEET PG 2023 के लिए पहले से ही परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाने वाली थी और बोर्ड ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी थी. हालांकि, बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों की याचिका की सुनवाई के बाद आदेश दिया कि परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराया जाए. कोर्ट ने ये भी कहा कि परीक्षा होने में अभी समय है, जिससे बोर्ड को नई व्यवस्था तैयार करने का मौका मिलेगा.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब बोर्ड को नई व्यवस्था के तहत अधिक परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी, जिससे परीक्षा एक शिफ्ट में संचालित की जा सके. इसके लिए जरूरी बुनियादी ढांचे की भी व्यवस्था की जा रही है, जिसके कारण परीक्षा को स्थगित किया गया है.

जल्द जारी होगी अगली तारीख की जानकारी

NBEMS ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि 2 जून को जारी होने वाली NEET PG परीक्षा की सिटी स्लिप अब स्थगित कर दी गई है. अभ्यर्थियों को अब 15 जून की परीक्षा की सिटी स्लिप बोर्ड की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी, जिससे वे अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से ये भी कहा गया है कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा की नई तिथि और सिटी स्लिप की जानकारी समय रहते भेज दी जाएगी.

परीक्षा की नई तारीख को लेकर अभ्यर्थियों में जिज्ञासा बनी हुई है, लेकिन बोर्ड ने ये स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में अभ्यर्थियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही ये भी कहा गया है कि बोर्ड की ओर से सभी आवश्यक जानकारी समय पर जारी की जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

calender
02 June 2025, 08:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag