score Card

नेहरू एडविना माउंटबैटेन में उलझे रहे...पीएम मोदी के AI वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर निशाना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस की बिहार इकाई द्वारा पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन पर बनाए गए एआई वीडियो को “दर्दनाक” बताते हुए कड़ा हमला किया. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर बार-बार मोदी की मां का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि पीएम मोदी ने इसे देश की सभी माताओं का अपमान बताया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन के एआई-जनरेटेड वीडियो को लेकर कांग्रेस की आलोचना की, जिसे पार्टी की बिहार इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया था. एआई द्वारा निर्मित वीडियो को "दर्दनाक" बताते हुए भाजपा नेता ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और पार्टी को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और माउंटबेटन का एआई वीडियो बनाने की चुनौती दी.

गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

गिरिराज सिंह ने कहा कि आज यह देखना वाकई दर्दनाक था. धोखेबाज कांग्रेस-आरजेडी के लोगों ने पीएम मोदी की दिवंगत मां का अपमान किया. एआई तकनीक के जरिए उन्होंने उनसे 'हल्की बातें' कहलवाईं और बहुत घटिया काम किया. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि यदि मैं नेहरू और माउंटबेटन का एआई वीडियो बनाऊं तो वे क्या करेंगे?"

एक्स पर एक अलग पोस्ट में, केंद्रीय मंत्री ने एडविना माउंटबेटन का हवाला दिया और आरोप लगाया कि व्यक्तिगत लगाव से बंधे नेहरू ने राष्ट्रीय हितों को कुचल दिया. गिरिराज की पोस्ट में लिखा है, "इतिहास गवाह है कि सत्ता के निर्णायक क्षणों में नेहरू राष्ट्रहित से ज्यादा एडविना माउंटबेटन के आकर्षण में उलझे रहे. जब भारत को मज़बूत नेतृत्व की ज़रूरत थी, तब उन्होंने व्यक्तिगत मोह में बंधे होकर बार-बार समर्पण कर दिया. व्यक्तिगत संबंधों ने राष्ट्रीय हितों को कुचल दिया. एडविना के आकर्षण में फँसे नेहरू ने बार-बार भारत की जमीन, पहचान और भविष्य को दांव पर लगाया."

कई भाजपा नेताओं ने साधा निशाना

भाजपा नेता का यह हमला कांग्रेस पार्टी की बिहार इकाई द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद आया है, जिसमें वह अपनी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के बारे में सपने देखते नजर आ रहे हैं.

कई भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी की मां का "बार-बार अपमान" करने का संकल्प लेने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी हर दिन नीचता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जनता द्वारा बार-बार खारिज किए जाने से हताश, विकृत मानसिकता वाली कांग्रेस अब हर दिन नीचता के नए रिकॉर्ड बनाने पर तुली है."

दरभंगा की रैली में व्यक्ति ने दी थी गालियां

ताजा विवाद बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गालियां दिए जाने के कुछ हफ़्ते बाद सामने आया है. इस घटना ने देश में एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दिया था, जहां भाजपा ने विपक्षी दलों कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के खिलाफ अभियान शुरू किया था और कथित गालियों को लेकर बिहार में हड़ताल का आह्वान भी किया था.

पीएम मोदी ने भी हुए हमलावर

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि अपमानजनक टिप्पणियां सिर्फ उनकी मां का ही अपमान नहीं हैं, बल्कि देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान हैं. उन्होंने कहा था कि मां हमारा संसार है. मां हमारा स्वाभिमान है. इस परम्परा से समृद्ध बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में राजद-कांग्रेस द्वारा मेरी मां को गालियां दी गईं. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं. ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान हैं.

calender
12 September 2025, 05:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag