नई दिल्ली, जंगपुरा, पटपड़गंज और कालका जी...VVIP सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे?
राजधानी की वीवीआईपी सीटों पर आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवार पिछड़ रहे हैं. कालका जी मुख्यमंत्री आतिशी 2800 वोटों से पीछे चल रही हैं, जबकि नई दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 238 वोटों से पीछे हो गए हैं. बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 7 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जबकि कालका जी में 5 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है.

दिल्ली विधानसभा के वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग ने सभी 70 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 42 और AAP 28 सीटों पर आगे है. राजधानी की वीवीआईपी सीटों पर आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवार पिछड़ रहे हैं. कालका जी मुख्यमंत्री आतिशी 2800 वोटों से पीछे चल रही हैं, जबकि नई दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 238 वोटों से पीछे हो गए हैं. बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 7 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जबकि कालका जी में 5 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है.
इसके अलावा, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज करीब 2700 वोटों से पीछे चल रहे है.पटपड़गंज से अवध ओझा करीब 13000 वोटों से पिछड़ गए हैं. हालांकि, जंगपुरा और ओखला में AAP ने बढ़त बना ली है. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया 3000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं, ओखला से अमानतुल्ला खान 8 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान हैं. बाबरपुर से गोपाल राय 25 हजार वोटों से आगे हैं.
मुस्तफाबाद से बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने बड़ी बढ़त बना ली है. वो करीब 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय आगे चल रही हैं. पटपड़गंज से रविंदर सिंह नेगी और कालका जी से रमेश बिधुड़ी 2800 वोटों से आगे चल रहे हैं. मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय आगे चल रहे हैं. बिजवासन से कैलाश गहलोत आगे हैं. राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा बढ़त बनाए हुए हैं. करावल नगर से कपिल मिश्रा करीब 23 हजार वोटों से आगे हैं.


