नए साल का स्वागत बारिश से: मुंबई में बरसात, दिल्ली में 6 साल बाद सबसे ठंडा दिसंबर

नया साल आते ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने जोर पकड़ लिया है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्य 'सीवियर कोल्ड वेव' की चपेट में हैं. सुबह-सुबह निकलते ही ठंडी हवाएं चेहरे पर चाकू की तरह चल रही हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: नए साल 2026 की शुरुआत भारत में बेहद ठंडे मौसम के साथ हुई है. देश के कई हिस्सों में ठंड की तेज लहर, घना कोहरा और तापमान में लगातार गिरावट देखी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मौसम ने कड़ी सर्दी और कोहरे की चेतावनी जारी की है.

मुंबई में सुबह के समय हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी, जबकि राजधानी दिल्ली ने नए साल से ठीक पहले 6 साल में अपना सबसे ठंडा दिसंबर दिन दर्ज किया. इसके साथ ही स्कूलों को बंद करना पड़ा और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ.

दिल्ली में 6 साल का सबसे ठंडा दिसंबर दिन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार, 31 दिसंबर को दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा. मौसम विभाग के अनुसार, कोल्ड डे की स्थिति तब होती है जब दिन और रात दोनों का तापमान औसत से काफी कम रहता है. शाम के समय शैलो फॉग ने दृश्यता को कम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. IMD ने चेताया कि यह ठंड का असर जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है.

झारखंड में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक

पूर्वी भारत में भी मौसम ने सख्त ठंड की स्थिति बना दी. झारखंड के कई जिलों में घना कोहरा और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा. IMD ने बताया कि यह स्थिति लगातार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण बनी है.

असम के गुवाहाटी में स्कूल बंद

उत्तर-पूर्वी भारत के असम में गुवाहाटी में दिन का तापमान काफी गिर गया, जिसके कारण प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया. ठंडी हवाओं, बादलों और हल्की बारिश ने जीवनयापन को मुश्किल बना दिया.

मुंबई में हल्की बारिश

मुंबई के वॉकेश्वर और लोअर परेल क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, जिससे प्रदूषण स्तर में कमी आई.

राजस्थान में एक अंकीय न्यूनतम तापमान

राजस्थान में रात का तापमान काफी गिर गया. करौली सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि जयपुर और जोधपुर में रातें सामान्य से ठंडी रही. IMD के अनुसार, 1 से 3 जनवरी के बीच घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड

पंजाब में कई शहरों में तापमान मध्य एक अंकीय अंक में रिकॉर्ड किया गया, जिससे लोग सुबह और रात के समय घरों में ही रहे. चंडीगढ़ और हरियाणा के रोहतक, नरनौल जैसे क्षेत्रों में भी ठंड का प्रभाव महसूस हुआ.

पश्चिम बंगाल में बर्फ और कोहरा

पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में तापमान में गिरावट आई. दार्जीलिंग में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. IMD ने राज्य में सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी दी है.

IMD की चेतावनी

IMD ने राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य-पूर्वी भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा और ठंड की चेतावनी दी है. न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के बाद भी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के तेज होने से फिर से गिरावट की संभावना है. विभाग ने लोगों से सुबह और रात के समय यात्रा में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag