score Card

‘पूरी नीलम और किशनगंगा घाटी’! निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान से गुप्त डील का किया खुलासा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के साथ गुप्त समझौते किए थे, जिनके परिणामस्वरूप नीलम घाटी पाकिस्तान के कब्जे में चली गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पार्टी पर एक और गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के साथ एक गुप्त समझौता किया था, जिसके अंतर्गत भारत कुछ इलाकों को पाकिस्तान को सौंपने के लिए राज़ी हो गया था. दुबे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 1963 का एक अमेरिकी टेलीग्राम साझा किया है, जिसमें इस कथित समझौते की जानकारी दी गई है.

अमेरिका और ब्रिटेन की मध्यस्थता में समझौता 

दुबे के अनुसार, यह समझौता अमेरिका और ब्रिटेन की मध्यस्थता में हुआ था. उन्होंने बताया कि 1962 से 1964 के बीच भारत सरकार के तत्कालीन मंत्री स्वर्ण सिंह और पाकिस्तान के विदेश मंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच कई दौर की वार्ताएं हुईं. इस दौरान पुंछ, उरी और किशनगंगा घाटी जैसे संवेदनशील इलाकों को पाकिस्तान को सौंपने पर विचार किया गया.

दुबे ने कहा कि कश्मीर पर 1948 में पाकिस्तान के अवैध कब्जे के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में यह कदम उठाया. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या देश की वर्तमान सुरक्षा समस्याओं की जड़ कांग्रेस की नीतियों में छुपी है?

पूरे जम्मू-कश्मीर में मतदान चाहता था पाकिस्तान 

रिपोर्ट के मुताबिक, 9 फरवरी 1963 को कराची से अमेरिकी विदेश विभाग को भेजे गए टेलीग्राम में स्वर्ण सिंह और भुट्टो के बीच की बातचीत का ब्योरा है. इसमें यह भी उल्लेख है कि भारत कश्मीर में जनमत संग्रह से पीछे हट गया था क्योंकि उसे डर था कि इससे नियंत्रण खो सकता है. वहीं पाकिस्तान पूरे जम्मू-कश्मीर में मतदान चाहता था.

इससे पहले भी दुबे ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि 1968 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने कच्छ के रण का 828 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान को दे दिया, जबकि भारत ने 1965 का युद्ध जीता था. दुबे ने कहा कि यह फैसला संयुक्त राष्ट्र के न्यायाधिकरण की सिफारिश पर हुआ, जिसमें भारत की ओर से यूगोस्लाविया के प्रतिनिधि एल्स बेबलर को शामिल किया गया था.

calender
26 May 2025, 03:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag