score Card

इस गायिका ने इंदिरा गांधी के लिए प्रदर्शन करने से किया इनकार तो राजीव गांधी के अनुरोध पर गाया गाना, उसका नाम है..., वह...

क्या आप जानते हैं कि इस शीर्ष गायिका ने एक बार इंदिरा गांधी के लिए प्रस्तुति देने से इनकार कर दिया था, हालांकि राजीव गांधी के अनुरोध के बाद वह प्रस्तुति देने के लिए राजी हो गईं. नूरजहां का निधन वर्ष 2000 में हुआ था. उनकी 4 बेटियाँ (हिना, नाज़िया, मीना हसन और ज़िले हुमा) हैं. ज़िले का निधन 2014 में हुआ था. वह पेशे से गायिका थीं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

नई दिल्ली. पाकिस्तानी अभिनेत्री नूरजहां की तीनों बेटियां एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं और तीनों अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गईं. इस दौरान नूरजहां की एक बेटी ने अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा याद किया. उन्होंने बताया कि जब उनकी मां भारत गई थीं, तब दिलीप कुमार साहब पिछले 35 सालों से नूर को पाने के लिए बेताब थे.

नूर की एक बेटी ने कहा...

नूर की एक बेटी ने कहा, "मैंने उन्हें बहुत सम्मान दिया. लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि इस दुनिया में कुछ लोग आते हैं जो दुनिया बदल देते हैं. उनके आने से दुनिया पहले जैसी नहीं रह गई. मां वही इंसान थीं."बेटी ने बताया, "मां इंदिरा गांधी के घर गईं, हिना उनके साथ थीं, इंदिरा गांधी ने उनसे गाना गाने को कहा. लेकिन उन्होंने गाने से इनकार कर दिया." उनकी बेटी ने बताया, "राजीव गांधी ने उनसे कहा, मैडम, कृपया हमारे लिए एक गाना गाएं. तो अम्मी मंच पर गईं और इंदिरा गांधी के बारे में कहानी सुनाई और कहा, मैंने उस समय मना कर दिया था, लेकिन आज आप हमारी मेहमान हैं."

हमें उनका मनोरंजन करना है

नूर की बेटी ने उस घटना को याद करते हुए कहा, "आज मैं आपके लिए एक गाना गाऊंगी. उसने बिना किसी संगीतकार के मेरे लिए दो गाने गाए. उसे पता था कि किस समय क्या करना है. मुझे क्या सम्मान देना है. उसे समझ थी. वह जानती थी कि वे इस समय हमारे मेहमान हैं और हमें उनका मनोरंजन करना है. उसने गाने के लिए तैयारी भी नहीं की थी, लेकिन वह मंच पर गई और गाना गाया." जो लोग नहीं जानते, नूरजहां पाकिस्तानी और भारतीय सिनेमा की एक मशहूर गायिका और अभिनेत्री थीं. वह चार दशकों तक सिनेमा का हिस्सा रहीं. नूरजहां का निधन वर्ष 2000 में हुआ था. उनकी 4 बेटियां (हिना, नाज़िया, मीना हसन और ज़िले हुमा) हैं. ज़िले का निधन 2014 में हुआ था. वह पेशे से गायिका थीं.

calender
28 February 2025, 05:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag