उत्तर भारत में ठंड का कहर! शीतलहर, घना कोहरा और बर्फबारी का तिहरा प्रहार, अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है.शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है, घना कोहरा सुबह-शाम सब कुछ ढक रहा है और पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है. जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. सड़कों पर कोहरे की वजह से नजर बस कुछ ही मीटर तक जाती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: उत्तर भारत में सर्दी ने एक बार फिर तीखा रुख अपना लिया है. पहाड़ी इलाकों से आ रहीं बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण मैदानी राज्यों में ठिठुरन और गलन बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक शीतलहर, घने से अति घने कोहरे और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है, जिसका असर आम जनजीवन पर साफ नजर आ रहा है.

मौसम के इस बदले मिजाज ने न सिर्फ लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है, बल्कि सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी व्यापक असर डाला है. वहीं, तेज ठंडी हवाओं के चलते कुछ इलाकों में प्रदूषण स्तर में आंशिक राहत दर्ज की गई है, हालांकि हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं.

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. दिन के समय भी ठंड का असर बना हुआ है, जिसे मौसम वैज्ञानिक ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बता रहे हैं. आज कई इलाकों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दृश्यता कम होने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और जनजीवन पर ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है.

कोहरे से रेल और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित

देश के करीब 15 राज्यों में घने कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. विजिबिलिटी के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ उड़ानों को रद्द या डायवर्ट करना पड़ा है. उत्तर भारत के प्रमुख रेलवे जंक्शनों और हवाई अड्डों पर यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक यह स्थिति बनी रह सकती है.

दिल्ली-NCR

दिल्ली-एनसीआर में तेज ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री रहने का अनुमान है. इस ठंडे दौर में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार दर्ज किया गया है, हालांकि कई इलाकों में AQI अब भी चिंता के स्तर पर बना हुआ है. मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है. कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ के चलते तापमान शून्य से नीचे चला गया है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और रोहतांग जैसे इलाकों में भारी हिमपात से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों के तापमान पर भी देखने को मिल रहा है.

पूर्व, दक्षिण और पश्चिम भारत का मौसम

पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में भी कोहरा और ठंड बढ़ने के संकेत हैं. वहीं स्काईमेट के अनुसार केरल और तमिलनाडु के कुछ जिलों में बादल छाए रहने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. महाराष्ट्र में भी सुबह और शाम के समय कोहरे का असर देखा जा सकता है. कुल मिलाकर, अगले दो दिन देश के कई हिस्सों में मौसम चुनौतीपूर्ण बना रहेगा और सतर्कता बरतने की जरूरत होगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag