सर्जिकल नहीं, स्ट्रेट टारगेट: ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता का प्रमाण बनीं सैटेलाइट इमेज
हमले के बाद की सैटेलाइट तस्वीरों का पहला सेट भारत द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर सटीक हमले करने के एक दिन बाद सामने आया है.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ एक बड़ा जवाबी हमला किया. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे. इसके जवाब में भारत ने 23 अप्रैल को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम से एक सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें नौ प्रमुख आतंकी शिविरों को सटीकता के साथ निशाना बनाया गया.
अब इस हमले के बाद की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जो हमले की पुष्टि करती हैं. मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी की गई उपग्रह तस्वीरों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ माने जाने वाले बहावलपुर और मुरीदके में स्थित स्थलों की पहले और बाद की तुलना की गई है. तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि बहावलपुर में सुभाम अल्लाह मस्जिद, जिसका इस्तेमाल आतंकी ठिकाने के रूप में किया जा रहा था, उसके गुंबद को भारतीय मिसाइलों ने निशाना बनाया. वहीं मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख ठिकाना पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.
सिर्फ 25 मिनट में चला ऑपरेशन, नौ ठिकानों पर हमला
भारतीय सैन्य अधिकारियों के अनुसार, यह हमला बुधवार तड़के महज 25 मिनट तक चला, लेकिन इसके परिणाम व्यापक और रणनीतिक रूप से प्रभावशाली रहे. ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना, नौसेना और थलसेना की संपत्तियों का एक समन्वित प्रयोग किया गया. हमले को अंधेरे की आड़ में अंजाम दिया गया ताकि दुश्मन को कोई पूर्व चेतावनी न मिल सके.
सरकार के उच्च सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैसे जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए. लक्ष्यों का चयन उच्च गुणवत्ता वाली खुफिया रिपोर्टों के आधार पर किया गया था. भारत ने यह सुनिश्चित किया कि नागरिक आबादी को नुकसान न हो और केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया जाए.
अंतरराष्ट्रीय प्रभाव और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
भारत द्वारा किए गए इस सीमापार हमले ने न केवल आतंकवादियों को करारा जवाब दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी खींचा है. उपग्रह चित्रों और हमले के सटीक विवरण से यह स्पष्ट होता है कि भारत अब रणनीतिक और सटीक हमलों के जरिए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाने को तैयार है.
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर अब तक कोई ठोस बयान नहीं दिया है, लेकिन आंतरिक रूप से बौखलाहट और दबाव की स्थिति साफ देखी जा रही है. भारत के इस हमले ने यह संकेत दे दिया है कि अब वह आतंकी हमलों का मूक दर्शक नहीं बनेगा, बल्कि कठोर जवाब देगा.


