Operation Sindoor के बाद लाहौर दहला — धमाकों से कांपा पाकिस्तान!
गुरुवार सुबह लाहौर की सड़कों पर गूंजा जबरदस्त धमाका और हर तरफ मच गई सनसनी. ये सब उस वक्त हुआ जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंक के अड्डों पर सटीक वार किए. अब हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान खुद को घिरा हुआ महसूस कर रहा है. लेकिन असली कहानी क्या है, धमाके के पीछे का सच क्या छुपा है? जानिए पूरी खबर में...

Lahore Shaken After Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में जो हुआ, उसने पूरे देश को हिला दिया. 26 निर्दोष हिंदू पर्यटक आतंकी हमले में मारे गए. इसके बाद भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर एक बड़ा कदम उठाया—'ऑपरेशन सिंदूर'.
इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में छिपे नौ बड़े आतंकी ठिकानों को सटीक मिसाइल हमलों से खत्म कर दिया. इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे खतरनाक संगठनों के ठिकाने शामिल थे.
अब लाहौर में गूंजे धमाके
ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही दिनों बाद गुरुवार की सुबह पाकिस्तान के लाहौर शहर में जोरदार धमाका हुआ. यह धमाका वाल्टन रोड पर हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. चश्मदीदों और पाकिस्तानी मीडिया ने इस धमाके की पुष्टि की है. धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें कांप उठीं और लोग सहम गए.
पाकिस्तान में खौफ का माहौल
भारत के हमलों से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. अब खुद पाकिस्तान के लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनके देश की हुकूमत इन आतंकी संगठनों को क्यों पनाह दे रही है? भारत के सटीक हमलों ने यह साबित कर दिया है कि अगर उसके नागरिकों को नुकसान पहुंचाया गया तो जवाब भी उतना ही कड़ा होगा.
Utter chaos in Lahore after drone strike at Walton Road which leads to Lahore cantonment. People out on streets in panic. Asim Munir's Jihadist policies have invited war to Pakistan's streets. pic.twitter.com/1195BQxlhf
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) May 8, 2025
फिलहाल लाहौर धमाके की जांच चल रही है. यह साफ नहीं है कि धमाका किस वजह से हुआ—कोई तकनीकी गड़बड़ी थी या आतंकी गतिविधि. लेकिन इतना तो तय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में खौफ और घबराहट का माहौल है. भारत ने जिस तरह से आतंक के अड्डों पर वार किया है, उसने पूरे पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है.
जिस तरह भारत ने पहलगाम के निर्दोष पर्यटकों की शहादत का बदला लिया है उसने यह साफ कर दिया है कि अब न कोई चेतावनी होगी, न कोई समझौता—सीधा और सटीक जवाब मिलेगा.


