score Card

Operation Bihali: अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, उधमपुर में सेना-पुलिस का साझा ऑपरेशन

Udhampur Encounter: उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई. ऑपरेशन बिहाली नाम से चल रही इस कार्रवाई में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम हिस्सा ले रही है. यह मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा से ठीक एक हफ्ते पहले हुई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Udhampur Encounter: अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के कुरु क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई है. यह मुठभेड़ गुरुवार को शुरू हुई, जब सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई शुरू की.

सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन बिहाली नाम दिया है, जो कि उस क्षेत्र के नाम पर रखा गया है जहां मुठभेड़ जारी है. सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की.

आतंकियों से आमना-सामना, ऑपरेशन जारी

सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने पोस्ट करते हुए लिखा, "ऑपरेशन बिहाली. विशेष खुफिया सूचना के आधार पर #भारतीय सेना और @JmuKmrPolice द्वारा बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है. ऑपरेशन अभी जारी है."

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू की गई थी. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने जब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों से आमना-सामना हो गया और फायरिंग शुरू हो गई.

अमरनाथ यात्रा से पहले बढ़ी सुरक्षा सतर्कता

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब 3 जुलाई से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है. हर साल लाखों श्रद्धालु अमरनाथ की गुफा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में यह मुठभेड़ सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन गई है. यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी.

अप्रैल में हुआ था बड़ा आतंकी हमला

गौरतलब है कि यह मुठभेड़ उस भयानक आतंकी हमले के करीब दो महीने बाद हो रही है, जो अप्रैल में पहलगाम में हुआ था. उस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई थी.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर बड़ी कार्रवाई

इससे पहले 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया था. इस ऑपरेशन में नौ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया था और 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया था.

calender
26 June 2025, 12:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag