score Card

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत का पूरा बयान

पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बुधवार को कई जगहों पर जोरदार धमाके सुनाई दिए। धमाकों के बाद मुजफ्फराबाद में बिजली गुल हो गई।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बुधवार को सरकार ने एक बयान में कहा कि भारत ने बुधवार को "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ जगहों पर हमला किया गया। यह हमला पिछले हफ़्ते पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने एक बयान में कहा कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है।

भारत का पूरा बयान

कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।

कुल मिलाकर, नौ (9) साइटों को लक्षित किया गया है।
हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।
 कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
आज बाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में स्टैंडऑफ क्रूज मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया।

तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल

हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के निर्देशांक खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे। ये हमले भारतीय धरती से ही किए गए थे।

calender
07 May 2025, 06:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag