score Card

भारत का ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम के नरसंहार का पाकिस्तान को करारा जवाब... '23 मिनट का ताबड़तोड़ एक्शन, अबकी बार घर में घुसकर मारा है!'

पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में छुपे बड़े आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला किया. तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा प्रहार किया कि आतंकी हिल गए. खुद PM मोदी ने वॉर रूम से ऑपरेशन पर नजर रखी. कौन थे निशाने पर, कहां हुई बमबारी और पाकिस्तान ने फिर क्या किया? जानने के लिए पूरी खबर ज़रूर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Operation Sindoor: भारत ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 मासूम नागरिकों की बेरहमी से हत्या के बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) में छिपे आतंकियों पर जबरदस्त जवाबी हमला किया. इस ऑपरेशन का नाम रखा गया – ऑपरेशन सिंदूर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी निगरानी में हुआ ये ऑपरेशन सिर्फ 23 मिनट चला लेकिन इसका असर ऐसा था कि आतंकियों की रीढ़ तक हिल गई. भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना तीनों ने मिलकर ये सटीक हमला किया और कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.

जैश और लश्कर के गढ़ पर सीधा वार

इस हमले का मुख्य मकसद था – भारत में आतंक फैलाने वाले जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकियों के अड्डों को तबाह करना. भारतीय बलों ने बेहद सटीक निशाना लगाते हुए जिन जगहों पर हमला किया, उनमें शामिल हैं:

  • मुरीदके
  • भवालपुर (जहां जैश प्रमुख मसूद अजहर का घर है)
  • गुलपुर, भीमबेर, चकमरू, कोटली, और सियालकोट के पास के आतंकी शिविर
  • मुजफ्फराबाद में दो बड़े आतंकी ठिकाने भी निशाने पर रहे
  • ये सभी इलाके आतंकवादियों के ट्रेनिंग सेंटर और लॉजिस्टिक बेस के तौर पर इस्तेमाल हो रहे थे.

प्रधानमंत्री ने खुद की निगरानी, हर सेकंड पर थी नजर

'ऑपरेशन सिंदूर' की खास बात ये रही कि इसे दिल्ली के वॉर रूम से प्रधानमंत्री मोदी खुद मॉनिटर कर रहे थे. तीनों सेनाओं के बीच जबरदस्त तालमेल दिखा और सटीक इंटेलिजेंस के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इस दौरान पूरी कोशिश की गई कि सिर्फ आतंकियों को ही निशाना बनाया जाए, किसी आम नागरिक या पाकिस्तानी सेना को नहीं.

भारत का साफ संदेश: आतंक का जवाब अब उसी की भाषा में

रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में साफ किया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह "केंद्रित, संतुलित और गैर-उकसावे वाला" था. भारत ने यह सुनिश्चित किया कि किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला न हो, ताकि बात और न बढ़े. इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ आतंकियों को खत्म करना था.

पाकिस्तान की बौखलाहट: एलओसी पर फिर से फायरिंग शुरू

ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपनी आदत के मुताबिक एलओसी पर तोपों से फायरिंग शुरू कर दी. पुंछ-राजौरी इलाके के भीमबर गली सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने गोलाबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका सटीक और कड़ा जवाब दिया. भारतीय सेना की ओर से एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा गया, 'पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ-राजौरी क्षेत्र में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना पूरी ताक़त से जवाब दे रही है.'

अब नई नीति – घर में घुसकर मारेंगे

ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि अब भारत सिर्फ निंदा नहीं करेगा बल्कि जरूरत पड़ी तो सीधा एक्शन लेगा. आतंकवाद के खिलाफ ये एक सशक्त कदम था, जिससे दुनिया को भी ये संदेश गया कि भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा. आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर मारकर भारतीय सेना ने देशवासियों को गर्व महसूस कराया है. अब बात सिर्फ सुरक्षा की नहीं, बल्कि सटीक जवाब देने की है – और भारत ये जवाब देना सीख चुका है.

Topics

calender
07 May 2025, 07:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag