score Card

भारत के हमले का डर...पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा, बंकरों में तैनात की सेना

पाहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है.पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा के पास बंकरों में अपनी सेना तैनात कर दी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह क्षेत्र में संभावित संघर्ष की तैयारियों में जुटा हुआ है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा के पास बंकरों में अपनी सेना को तैनात कर दिया है. इस दौरान भारत की सुरक्षा एजेंसियां सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से जुड़े स्थानीय आतंकवादियों की पहचान कर रही हैं. राजस्थान सीमा पर पाकिस्तान ने बंकरों में सेना तैनात की है, जिससे यह संकेत मिलता है कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर सतर्क है.

पाकिस्तान के रेंजर्स और बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) को इन बंकरों में तैनात किया गया है, जो सुरक्षा के सख्त उपायों का हिस्सा हैं. इसके अलावा, सिंध में युद्ध अभ्यास भी किया गया है, जो संभावित संघर्ष की तैयारियों को दर्शाता है. पाकिस्तान अपनी सीमाओं पर युद्ध क्षेत्र जैसी स्थिति उत्पन्न करने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों को जुटा रहा है.  

पाहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा जवाब

पाहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कई भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी. भारत ने इस हमले के जवाब में कड़ा रुख अपनाया और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा. भारत की मजबूत सैन्य रणनीति ने पाकिस्तान को चिंता में डाल दिया है, और अब पाकिस्तान भी अपनी सैन्य स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. 

सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. सुरक्षा बल हर घर और कमरे की बारीकी से तलाशी ले रहे हैं, ताकि आतंकवादियों को पकड़ा जा सके. इसके अलावा, सड़कों को भी सुरक्षित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में चल रहे सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा सके.  

14 स्थानीय आतंकवादियों की सूची जारी  

पाहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत की खुफिया एजेंसियों ने जम्मू और कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकवादियों की सूची जारी की है. ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों जैसे हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े हुए हैं. इन आतंकवादियों की उम्र 20 से 40 साल के बीच बताई गई है, और ये आतंकवादियों को समर्थन और रसद मुहैया कराते हैं जो पाकिस्तान से infiltrate करते हैं.

इन 14 स्थानीय आतंकवादियों में से तीन हिजबुल मुजाहिदीन से, आठ लश्कर-ए-तैयबा से, और तीन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. इन आतंकवादियों के नाम निम्नलिखित हैं:  

1. आदिल रहमान डेंटू (21)  

2. आसिफ अहमद शेख (28)  

3. एहसान अहमद शेख (23)  

4. हारिस नजीर (20)  

5. अमीर नजीर वानी (20)  

6. यावर अहमद भट  

7. आसिफ अहमद खांडे (24)  

8. नसीर अहमद वानी (21)  

9. शाहिद अहमद कुटे (27)  

10. अमीर अहमद दर  

11. अदनान साफी दर  

12. जुबैरे अहमद वानी (39)  

13. हारून राशिद गणाई (32)  

14. जाकिर अहमद गणाई (29)

सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई  

भारत के सुरक्षा बल इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प ले चुके हैं. इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी कश्मीर में आतंकवाद के नेटवर्क को नष्ट करने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है. जम्मू और कश्मीर की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार हैं. 

calender
26 April 2025, 05:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag