अभी तो पाकिस्तान ने ट्रेलर ही देखा! सीजफायर के बाद भारतीय सेना अगले मिशन के लिए तैयार: सेना
भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बनी हुई है, लेकिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया और अपनी एयर डिफेंस प्रणाली की मजबूती को साबित किया.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति में अब शांति बनी हुई है, लेकिन दोनों देशों के बीच संघर्ष की गूंज अभी भी सुनाई दे रही है. भारतीय सेना ने आज एक प्रेस ब्रीफिंग में अपनी तैयारियों और रणनीतिक दृष्टिकोण को साझा किया, जिससे ये साफ हो गया कि भारत पूरी तरह से सुरक्षा के लिहाज से तैयार है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल की गई चीनी PL-15 मिसाइल को मार गिराने का दावा किया और अपनी एयर डिफेंस प्रणाली की मजबूती पर जोर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
डीजीएमओ एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 7 मई को भारतीय सेना ने केवल आतंकवादियों और उनके ठिकानों पर हमला किया था और अफसोस की बात है कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों के साथ मिलकर इसे अपनी लड़ाई बना लिया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की ओर से हमलों के बावजूद भारतीय सेना अपनी कार्रवाई में पूरी तरह से सफल रही और इसका मुख्य उद्देश्य आतंकवादियों को नष्ट करना था.
किन हथियारों का हुआ इस्तेमाल?
अवधेश कुमार भारती ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया और हमारी एयर डिफेंस प्रणाली किसी दीवार की तरह मजबूत थी. उन्होंने बताया कि भारत ने इस ऑपरेशन में 3 प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया- लो लेवल डिफेंस गन, SAMS और लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल. इसके साथ ही, भारत की वायुसेना ने Pechora, Akash Missile System और अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया.
चीन और तुर्की के हथियारों का मलबा भी पेश किया
अवधेश कुमार भारती ने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों के मलबे को भी पेश किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीन निर्मित PL-15 मिसाइल और तुर्की निर्मित YIHA और सोंगर ड्रोन को नष्ट किया. इसके अलावा, भारतीय सेना ने अपनी काउंटर-यूएएस प्रणाली की मदद से पाकिस्तान के कई ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया.
पाकिस्तान का जवाब: एयर डिफेंस की सफलता
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भी इस ऑपरेशन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने बिना LoC और IB को पार किए हुए पाकिस्तान के हमलों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वायुसेना ने 9-10 मई को हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमले किए, लेकिन भारत के एयर डिफेंस ग्रिड ने उनका हर प्रयास नाकाम कर दिया. आगे ये भी कहा कि भारत की एयर डिफेंस प्रणाली पूरी तरह से अभेद्य रही और दुश्मन के पास कोई मौका नहीं था.
#WATCH | Delhi | Air Marshal AK Bharti presents the composite picture of targets engaged by the Indian Air Force during #OperationSindoor pic.twitter.com/hBNJAFyLTD
— ANI (@ANI) May 12, 2025
विराट कोहली के रिटायरमेंट का जिक्र
प्रेस ब्रीफिंग में, डीजीएमओ राजीव घई ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि अगर आप लेयर्स को देखें तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं. भले ही आप सभी लेयर्स को पार कर लें, लेकिन हमारी इस ग्रिड सिस्टम की एक लेयर आपको मार देगी.
भारतीय सेना की तैयारी
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि भारतीय सेना के सभी मिलिट्री सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि भारतीय सेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और उसकी तत्परता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.


