भारत से डर रहा पाकिस्तान, गायब हुए पाक सेना चीफ जनरल मुनीर! जयशंकर ने भी कसा शिकंजा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया और प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को 'फ्री हैंड' दे दिया, जबकि पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर पर इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के संकेत दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को 'फ्री हैंड' दे दिया है और कहा है कि सेना ही तय करेगी कि कार्रवाई कब, कैसे और कहां होनी है. इस फैसले के बाद, पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने एक्स पर वीडियो जारी कर दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है.
इसी बीच, भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पहलगाम हमले पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की दिशा में बड़ी कूटनीतिक पहल की है. उन्होंने 9 देशों के विदेश मंत्रियों से बात की और भारत की स्थिति स्पष्ट की.
असीम मुनीर पर इस्तीफे का दबाव
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर पर अब इस्तीफे का दबाव बनता जा रहा है. पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड जनरलों और जूनियर अफसरों ने आरोप लगाया है कि मुनीर ने सेना को राजनीतिक हथियार बना दिया है और देश को 1971 जैसे हालात में धकेल दिया है. एक चिट्ठी में लिखा गया कि ये पाकिस्तान की सेना की आवाज है... आपका समय खत्म हो गया है. जल्द इस्तीफा दें, नहीं तो हम आपसे वो छीन लेंगे जो आपने लिया है.
सोशल मीडिया पर 'असीम मुनीर लापता' ट्रेंड
सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हैं कि जनरल असीम मुनीर देश छोड़कर भाग गए हैं. हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने एबटाबाद से एक फोटो जारी कर दावा किया कि सब ठीक है. लेकिन इसके बावजूद लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या जनरल मुनीर भारत की कार्रवाई के डर से भूमिगत हो गए हैं? भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गांव सुरक्षा समितियों (VDGs) को विशेष प्रशिक्षण दिया है. त्रिशक्ति कोर ने CAPF के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. वहीं, NSG और पुलिस की संयुक्त मॉक ड्रिल से स्पष्ट है कि भारत हर परिस्थिति के लिए तैयार है.
बलूचिस्तान में विद्रोह, खैबर-पख्तूनख्वा में TTP के हमले, सिंध में नहर परियोजना का विरोध और पंजाब में इमरान खान की गिरफ्तारी से उपजा आक्रोश—इन सभी ने पाक सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जनरल मुशर्रफ की तरह अब मुनीर भी पाकिस्तान की जनता के निशाने पर आ चुके हैं.


