score Card

भारत में पाक मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट ब्लॉक, पहलगाम हमले के बाद हिंदुस्तान ने लिया एक्शन

Ataullah Tarar X account blocked: पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया था कि भारत जल्द ही पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ataullah Tarar X account blocked: भारत में पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है. यह कदम तब उठाया गया जब तरार ने दावा किया था कि भारत जल्द ही पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है, और इसके लिए उनके पास "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" है. यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है, जब दोनों देशों के बीच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव गहरा गया है.

अताउल्लाह तरार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान के पास "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" है, जिसके अनुसार भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है. यह दावा उन्होंने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

भारत में तरार का X अकाउंट ब्लॉक

पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार के X अकाउंट को भारत में एक कानूनी मांग के तहत ब्लॉक किया गया है. इसके बाद अब उनके अकाउंट की प्रोफाइल और कवर इमेज दोनों खाली दिखाई दे रही हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी कहा था कि भारत द्वारा कोई सैन्य आक्रमण किया जा सकता है, और पाकिस्तान पूरी तरह से सतर्क है. हालांकि, आसिफ ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान केवल अपनी अस्तित्व की रक्षा करने के लिए अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव

पहलगाम आतंकी हमला, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में तनाव और भी बढ़ गया है. भारत ने इस हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों को "पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता" दी है, ताकि इस हमले के दोषियों को सजा दिलवाई जा सके.

कई सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन

भारत ने न केवल पाकिस्तान के मंत्री का X अकाउंट ब्लॉक किया है, बल्कि पाकिस्तानी अभिनेताओं और नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बंद कर दिए हैं. इनमें महिरा खान, अली जफर, हानिया आमिर, सानम सईद, इमरान अब्बास,बिलाल अब्बास और सजल अली जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के YouTube चैनल सहित कई अन्य पाकिस्तानी मीडिया चैनल्स पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पाकिस्तानी सरकार का जवाब

पाकिस्तान सरकार ने भारत के इस कदम को "गैरकानूनी" और "अन्यथा" करार दिया है. उनका कहना है कि भारतीय अधिकारियों का यह कदम केवल दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ाएगा. इसके अलावा, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ "समान कार्रवाई" करने की चेतावनी दी है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा, "हम भारत से अपील करते हैं कि वे इस प्रकार की कार्रवाई से बचें और द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर बनाए रखने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाएं."

calender
03 May 2025, 07:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag