score Card

भारत से डर के मारे परमाणु धमकियां दे रहा पाकिस्तान, अमेरिका की नजरें टेढ़ी

भारत के सैन्य शक्ति प्रदर्शन ने पाकिस्तान में भय और बेचैनी का माहौल पैदा कर दिया है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया. राफेल, सुखोई जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों ने गरजते हुए आकाश में अपनी ताकत दिखाई. इस सैन्य अभ्यास ने पाकिस्तान की चिंता को और बढ़ा दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को भारतीय सेना की तीनों शाखाओं वायुसेना, नौसेना और थल सेना ने अपने शक्ति प्रदर्शन से पाकिस्तान को चौंका दिया. उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना ने राफेल, सुखोई, मिग और जगुआर जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों के साथ ज़बरदस्त ‘टच एंड गो’ अभ्यास किया. यह प्रदर्शन सिर्फ भारत की सैन्य क्षमता का प्रतीक नहीं था, बल्कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी था कि भारत हर मोर्चे पर तैयार है.

भारतीय नौसेना का युद्धाभ्यास 

इसके साथ ही अरब सागर में भारतीय नौसेना ने भी युद्धाभ्यास किया और एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलें दागीं. इस बीच भारत और अमेरिका के बीच 1107 करोड़ रुपये की डील भी हुई, जिसमें अमेरिका भारत को उन्नत समुद्री निगरानी प्रणाली देगा, जिससे भारत की समुद्री सुरक्षा और मजबूत होगी.

भारत की इन तैयारियों से पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है. PoK में विशेष एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसमें लोगों से दो महीने का राशन जमा करने और सतर्क रहने की अपील की गई है. कराची और लाहौर का एयरस्पेस भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

एटमी हमले की धमकी 

इस भय के बीच पाकिस्तानी नेता बार-बार एटमी हमले की धमकी दे रहे हैं. बिलावल भुट्टो, मरियम नवाज और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ जैसे नेताओं ने एटम बम का ज़िक्र कर तनाव को और बढ़ा दिया है. हालांकि, अमेरिका ने यह संकेत दिया है कि यदि पाकिस्तान परमाणु हमला करता है या उसकी स्थिति अस्थिर होती है, तो अमेरिका उसके एटमी हथियारों को जब्त कर सकता है.

भारत ने पाकिस्तान के टैक्टिकल न्यूक्लियर अटैक को निष्फल करने के लिए भी ठोस तैयारी कर ली है. भारतीय सेना के पास आधुनिक मिसाइल डिफेंस तकनीक है, जो पाकिस्तान के किसी भी हमले को नाकाम कर सकती है. पाकिस्तान की बौखलाहट इस बात का प्रमाण है कि उसे भारत से सीधा युद्ध करने की क्षमता नहीं है और एटमी धमकी केवल उसकी रणनीतिक मजबूरी बन गई है.

calender
02 May 2025, 11:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag