score Card

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से लोग परेशान, नोएडा- गाजियाबाद और गुरुग्राम में स्कूल बंद

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के चलते नोएडा और गाजियाबाद के सभी स्कूल 3 सितंबर को बंद रहेंगे. जलभराव से जनजीवन प्रभावित है, प्रशासन ने सुरक्षा हेतु यह फैसला लिया है. कुछ स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं. यमुना के जलस्तर पर नजर बनी हुई है और प्रशासन ने अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi-NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के सभी स्कूलों को 3 सितंबर 2025 को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस फैसले का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

जिला प्रशासन का एहतियाती कदम

जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. यह निर्णय मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिसमें आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि स्थिति की समीक्षा के बाद आगे की सूचना दी जाएगी.

जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

नोएडा के सेक्टर 18, सेक्टर 62 और ग्रेटर नोएडा के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव की खबरें सामने आई हैं. गाजियाबाद और गुरुग्राम से भी ऐसी ही स्थिति की पुष्टि हुई है. सड़कों पर पानी भरने से स्कूली बच्चों और दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.

कुछ स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं की संभावना

शैक्षणिक गतिविधियों को पूरी तरह से बाधित न करने के लिए कुछ स्कूल ऑनलाइन क्लासेस आयोजित कर सकते हैं. हालांकि, अधिकांश स्कूलों ने मंगलवार को पूर्ण अवकाश की घोषणा की है. अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी सूचना का अनुसरण करें.

यमुना के जलस्तर पर नजर

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए यमुना नदी के जलस्तर पर भी निगरानी रखी जा रही है. निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है और आपात सेवाएं अलर्ट पर हैं.

मेट्रो चालू, सड़क यातायात प्रभावित

जहां एक ओर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं, वहीं दूसरी ओर जलभराव के कारण टैक्सी, बस और निजी वाहनों की गति प्रभावित हुई है. बारिश के कारण कई लोग अपने दफ्तर समय पर नहीं पहुंच सके और कुछ कार्यालयों में उपस्थिति कम रही.

सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें

प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम में सुधार तक सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से परहेज करें. स्कूलों को खोलने या बंद रखने को लेकर आगामी निर्देश मौसम की स्थिति के अनुसार जारी किए जाएंगे.

इन राज्यों में भी बंद रहेंगे स्कूल

गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का सुझाव दिया गया है. इसी प्रकार चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड के कुछ जिलों में भी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय किया गया है. जम्मू के कुछ जिलों में भी स्कूल बंद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को बंद रखा गया है. 

calender
02 September 2025, 10:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag