'लोगों को जिंदा जला दिया गया… फिर हमें ही सजा दिलाने की कोशिश हुई!' – PM मोदी का 2002 दंगों पर बड़ा बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में 2002 के गुजरात दंगों और उससे पहले देश में हुई बड़ी आतंकी घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे गोधरा कांड के बाद हालात बिगड़े और उनके खिलाफ सजा दिलाने की साजिश रची गई, लेकिन न्याय हुआ. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि 2002 के बाद गुजरात में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ. आखिर मोदी ने और क्या-क्या कहा? पढ़ें पूरी खबर!

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत में 2002 के गुजरात दंगों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने न सिर्फ गोधरा ट्रेन हादसे का जिक्र किया, बल्कि इससे पहले देश में हो चुकी आतंकी घटनाओं का भी संदर्भ दिया. PM मोदी ने कहा कि '27 फरवरी 2002 को मेरी सरकार बजट पेश करने वाली थी, तभी हमें गोधरा ट्रेन हादसे की सूचना मिली. यह बहुत ही गंभीर घटना थी, जिसमें लोगों को जिंदा जला दिया गया था.'
गुजरात के हालात और उससे पहले की घटनाएं
PM मोदी ने बताया कि 2002 से पहले भी देश में कई बड़ी घटनाएं हुई थीं, जो अशांति का कारण बनीं. उन्होंने 1999 के कंधार हाईजैक, 2000 में लाल किले पर आतंकी हमला, 2001 में अमेरिका के ट्विन टावर पर हमला, जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला और 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'ये सभी घटनाएं एक ही मानसिकता वाले लोगों द्वारा की गई थीं, जिससे देश में अस्थिरता का माहौल था.'
गुजरात दंगों से पहले की चुनौतियां
PM मोदी ने बताया कि 7 अक्टूबर 2001 को उन्हें अचानक गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया. उस समय गुजरात भूकंप की भयंकर तबाही से जूझ रहा था और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके थे. उन्होंने कहा, 'मेरे मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही महीनों बाद गोधरा ट्रेन हादसा हुआ. उस समय की परिस्थितियों को समझना जरूरी है. इससे पहले राज्य में 250 से ज्यादा बड़े दंगे हो चुके थे.'
1969 के दंगे से 2002 तक की कहानी
PM मोदी ने बताया कि 1969 में गुजरात में जो दंगे हुए थे, वे करीब 6 महीने तक चले थे. उन्होंने यह भी कहा कि 2002 से पहले गुजरात में लगातार दंगे होते रहते थे, लेकिन '2002 के बाद राज्य में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ.'
जाने माने पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की लंबी बातचीत का पूरा वीडियो।गुजरात दंगों सहित हर विषय पर प्रधानमंत्री ने खुल कर बात की है। अंग्रेजी अनुवाद ए आई की मदद से मोदी जी की ही आवाज में किया गया लगता है।#podcast #LexFridman pic.twitter.com/GQiDPlN7sF
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) March 16, 2025
'हमें सजा दिलाने की कोशिश हुई, लेकिन न्याय हुआ!'
PM मोदी ने कहा कि 'विपक्ष ने हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर हमें सजा दिलाने की पूरी कोशिश की. लेकिन न्यायपालिका ने इस पूरे घटनाक्रम का बारीकी से विश्लेषण किया और सच सामने आ गया. यह जांच दो बार हुई और मैं पूरी तरह निर्दोष साबित हुआ.' उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा मिल चुकी है और अब देश को आगे बढ़ना चाहिए.
2002 के बाद गुजरात की तस्वीर बदली
PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि 2002 के बाद गुजरात में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ, बल्कि राज्य ने विकास के रास्ते पर कदम बढ़ाए. 'आज का गुजरात शांत और समृद्ध है, क्योंकि हमने नफरत नहीं, विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया,' PM मोदी ने कहा.
गुजरात दंगों को लेकर PM मोदी के इस बयान ने एक बार फिर इतिहास को याद दिला दिया है. उनके इस इंटरव्यू से यह साफ झलकता है कि 2002 के दंगों को लेकर वे अब भी कितनी गंभीरता से सोचते हैं और उन हालातों को भूलना नहीं चाहते.


