score Card

पायलट ने बीच रनवे पर रोका प्लेन, उड़ान से पहले एअर इंडिया की फ्लाइट में मिली गड़बड़ी

हैदराबाद के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया. एअर इंडिया की एक फ्लाइट जो हैदराबाद से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी, उसमें टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई. स्थिति को भांपते हुए पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और विमान को रनवे पर ही रोक दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया. एअर इंडिया की मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट में उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी सामने आई. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पायलट ने तुरंत टेकऑफ रोक दिया और विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर रोक दिया. समय पर लिए गए इस निर्णय की वजह से सभी यात्री सुरक्षित बच गए.

दूसरे विमान की व्यवस्था

एअर इंडिया की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की और उन्हें मुंबई के लिए रवाना किया गया. इस घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन यह एक बार फिर एयरलाइन सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.

हाल ही में, 12 जून 2025 को एअर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट AI-171 ने दुनिया को झकझोर दिया था. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, जब इसके दोनों इंजन फेल हो गए और विमान बीजे मेडिकल कॉलेज की एक इमारत से टकरा गया. 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई, जबकि कॉलेज के 22 लोग भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए.

केवल विश्वाशकुमार रमेश बचे जीवित 

हादसे के बाद डीएनए परीक्षण के जरिए मृतकों की पहचान की जा रही है. अब तक 231 शवों की पुष्टि हो चुकी है और 210 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. इस दुर्घटना में सिर्फ ब्रिटिश नागरिक विश्वाशकुमार रमेश ही जीवित बच पाए, जो कि चमत्कारी रूप से मौत से बचे.

इन घटनाओं के मद्देनज़र, एअर इंडिया ने घोषणा की है कि 21 जून से 15 जुलाई 2025 के बीच वह प्रति सप्ताह 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कटौती करेगी और तीन विदेशी मार्गों पर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी. इन निर्णयों से एयरलाइन सुरक्षा और संचालन की गुणवत्ता पर फिर चर्चा शुरू हो गई है.

calender
20 June 2025, 11:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag