score Card

PM मोदी का वाराणसी दौरा कल, 50वें दौरे पर करोड़ों के विकास परियोजनाओं का होगा उद्घाटन!

प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी का 50वां दौरा करेंगे और इस दौरान कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा. विकास के नए आयामों को छूने वाली इन परियोजनाओं में फ्लाईओवर, टनल और किसानों के लिए बोनस ट्रांसफर शामिल हैं. भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. जानें प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से वाराणसी में क्या बड़े बदलाव आएंगे!

Aprajita
Edited By: Aprajita

PM Modi 50th Visit to Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे, और इस बार उनका यह दौरा खास है क्योंकि यह उनका 50वां दौरा होगा. प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा, जो वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई राह खोलेंगी.

50वां दौरा: एक ऐतिहासिक मील का पत्थर

यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास है क्योंकि यह पहला मौका होगा जब किसी प्रधानमंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में 50वीं बार कदम रखा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे, जहां वे हेलीकॉप्टर से सुबह 9.30 बजे लखनऊ से आकर 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

नई परियोजनाओं से होगा वाराणसी का विकास

प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कुल 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 3884.18 करोड़ रुपए है. इन परियोजनाओं में सबसे प्रमुख है बाबतपुर में बनने वाली टनल, जो एक अनूठी परियोजना होगी. इसके साथ ही मंडुवाडीह चौराहे और भिखारीपुर तिराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर से शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी 106 करोड़ रुपए का बोनस बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को भी ट्रांसफर करेंगे.

भव्य जुलूस और जोश से भरी जनसभा

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार तैयारी की है. जनसभा स्थल तक गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला जाएगा, और लोग बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहनों से वहां पहुंचेंगे. जनसभा स्थल के आसपास 1000 से ज्यादा होर्डिंग्स भी लगाई जा रही हैं, ताकि यह कार्यक्रम पूरी तरह से भव्य हो सके.

कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा का प्रयास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहले ही कदम बढ़ा दिए हैं. एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने बुधवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के भिखारीपुर में घर-घर संपर्क किया और लोगों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. PM मोदी का यह दौरा न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है, क्योंकि इस दौरे के दौरान जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा, वे क्षेत्र में विकास की गति को तेज करेंगी.

calender
10 April 2025, 01:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag