score Card

पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील, ट्रंप के टैरिफ के बाद पेप्सी से लेकर मैकडॉनल्ड्स तक इन अमेरिकी कंपनियों की बढ़ी टेंशन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने से देश में अमेरिका विरोधी भावना तेज हो गई है. पीएम मोदी ने 'स्वदेशी अपनाओ' और 'वोकल फॉर लोकल' का आह्वान किया. बाबा रामदेव और अन्य नेताओं ने भी अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की है. इससे अमेरिकी कंपनियों को बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

US India Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दक्षिण एशियाई देश पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद से भारत में अमेरिका विरोधी भावना की लहर दौड़ गई है. रूसी तेल की खरीद के कारण भारत पर लगाए गए ये टैरिफ दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ में से एक हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 125वें एपिसोड में लोगों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग सुनिश्चित करें. पीएम मोदी ने कहा कि जीवन की हर जरूरत की हर चीज स्वदेशी होनी चाहिए. 'मेक इन इंडिया' उत्पादों के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान ने देश में अमेरिका विरोधी भावना की लहर पैदा कर दी है, जिसका असर पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी, मैकडॉनल्ड जैसी अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर पड़ रहा है.

गर्व से कहो यह स्वदेशी है

पीएम मोदी ने कहा कि गर्व से कहो यह स्वदेशी है,  हमें इसी भावना के साथ आगे बढ़ना है. एकमात्र मंत्र है वोकल फॉर लोकल, एकमात्र मार्ग है आत्मनिर्भर भारत, एकमात्र लक्ष्य है विकसित भारत. प्रधानमंत्री मोदी ने 'मेक इन इंडिया' उत्पादों के लिए यह बात तब कही जब 6 अगस्त को ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ के अतिरिक्त 25 प्रतिशत का जुर्माना भी जोड़ दिया.

इन देशों में भी हो रहा बहिष्कार

फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा जैसे विश्व के अन्य भागों में अमेरिकी सामानों का बहिष्कार पहले से ही चल रहा है. डेढ़ अरब की आबादी वाले भारत में अमेरिकी कंपनियों का बहिष्कार भारी नुकसान और गंभीर चुनौतियों का कारण बन सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों से स्वदेशी या घरेलू सामान खरीदने और इस्तेमाल करने का आग्रह किया है.

'स्वदेशी' खरीदने का संकल्प लेना होगा

बाबा रामदेव ने कहा कि जो कोई भी भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहता है, चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो, कोई भी नेता हो, उसे देश के हित में बात करनी चाहिए और लोगों में यह भावना भरनी चाहिए कि उन्हें 'स्वदेशी' खरीदने का संकल्प लेना होगा... जब हम कुछ भी खरीदने का फैसला करते हैं, तो केवल एक ही पैमाना होना चाहिए. हम उन चीजों को खरीदने जा रहे हैं जिन्हें बनाने में किसी भारतीय ने पसीना बहाया है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों द्वारा, भारत के लोगों के कौशल का उपयोग करके, भारत के लोगों के पसीने से बनाई गई कोई भी चीज हमारे लिए 'स्वदेशी' है. हमें 'वोकल फॉर लोकल' मंत्र को अपनाना होगा. उन्होंने ट्रंप पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि दुनिया में आर्थिक स्वार्थ की राजनीति चल रही है और हर कोई अपने स्वार्थ की रक्षा में लगा हुआ है.

भारत की जनता नया इतिहास लिखेगी

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि भारत की देशभक्त जनता एक नया इतिहास लिखेगी. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और 'वोकल फॉर लोकल' के आह्वान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया. देहरादून के पलटन बाजार में आयोजित 'स्वदेशी अपनाएं, राष्ट्र उन्नति' जन जागरूकता अभियान में शामिल हुए धामी ने कहा कि जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, तो देश की आर्थिक स्थिति और स्थानीय रोजगार दोनों मज़बूत होंगे.

आप सांसद ने दी चेतावनी

आप सांसद अशोक कुमार मित्तल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लिखे एक खुले पत्र में चेतावनी दी है कि स्वदेशी आंदोलन भारत में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर गंभीर प्रभाव डालेगा. उन्होंने लिखा कि अगर 146 करोड़ भारतीय आज उस भावना को अपनाकर अमेरिकी व्यवसायों पर रणनीतिक प्रतिबंध लगा दें, तो इसका असर भारत की तुलना में अमेरिका पर कहीं ज़्यादा गंभीर होगा.

ट्रंप ने क्या कहा?

आपको बता दें कि ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारत न सिर्फ भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन कितने लोगों को मार रही है. इस वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ़ में काफ़ी वृद्धि करूंगा. भारत ने शांत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अतिरिक्त टैरिफ अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण है और घोषणा की कि वह "राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगा.

27 अगस्त से लागू हुआ सेकेंडरी टैरिफ

रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडॉनल्ड्स का संचालन करने वाली वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2390 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि है. इस बीच, पेप्सिको इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 8,200 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. न्यूयॉर्क में मुख्यालय वाली इस अमेरिकी बहुराष्ट्रीय खाद्य, नाश्ता और पेय निगम ने पिछले तीन वर्षों से भारतीय बाजार में लगभग 3,500-4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

calender
31 August 2025, 03:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag