अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में पीएम मोदी का संबोधन, बेटियों और आत्मनिर्भर भारत पर जोर
पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए पाकिस्तान को भी अप्रत्यक्ष रूप से कड़ा संदेश दिया.

नई दिल्ली: शुक्रवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए पाकिस्तान को भी अप्रत्यक्ष रूप से कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां अब हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं चाहे वह विज्ञान हो, कृषि हो या रक्षा क्षेत्र.0
स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह का ज़िक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी. उनकी साथी स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह थीं. पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी बेटियां न केवल लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं, बल्कि ‘ड्रोन दीदी’ बनकर आधुनिक कृषि को भी नई दिशा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में सबसे अधिक महिला STEM स्नातक भारत में हैं, जो महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रमाण है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान को संदेश
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज अपनी सीमाओं की रक्षा में और भी सक्षम हुआ है. उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान को चेतावनी के स्वर में कहा कि आज हमारी बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं. यह नया भारत है, जो अपनी शक्ति दिखाने से पीछे नहीं हटता.
आर्य समाज के योगदान पर श्रद्धांजलि
महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की 150 वर्षों की समाज सेवा के उपलक्ष्य में आयोजित इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री ने “ज्ञान ज्योति महोत्सव” का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष गुजरात में दयानंद सरस्वती जी की जन्मस्थली पर विशेष कार्यक्रम हुआ था. उससे पहले दिल्ली में मुझे उनकी 200वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला. तब हमने तय किया था कि यह दो वर्षों तक चलने वाला एक अखंड बौद्धिक यज्ञ होगा और मुझे प्रसन्नता है कि यह आज भी उसी समर्पण के साथ जारी है.
महिलाओं की भूमिका और आत्मनिर्भर भारत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की नारी शक्ति अब समाज निर्माण में अग्रणी है. हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत की महिलाएं आज रक्षा, विज्ञान और नवाचार के हर मोर्चे पर नेतृत्व कर रही हैं. आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न तभी साकार होगा जब हमारी बेटियां समान भागीदारी निभाएंगी.
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी दयानंद सरस्वती को नमन करते हुए कहा कि आर्य समाज ने भारतीय समाज को जागरूकता, शिक्षा और समानता का जो संदेश दिया, वही भारत की नई दिशा का आधार बन रहा है.


