score Card

PM मोदी ने अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए बनाई रणनीति, मंत्रियों और अर्थशास्त्रियों के साथ की अहम बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अगली पीढ़ी के सुधारों पर बैठक की. इस दौरान व्यापार सुगमता, बुनियादी ढांचे और शासन सुधारों पर जोर दिया गया. बैठक अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और वैश्विक व्यापार की चुनौतियों के बीच हुई. मोदी सरकार घरेलू सुधारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी मजबूत कर आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

PM Modi Economic Meeting : प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आर्थिक दिशा तय करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों और प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक का उद्देश्य भारत के आर्थिक विकास को नई रफ्तार देने और आने वाले समय में सुधारों की अगली श्रृंखला की रणनीति तय करना था. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य प्रमुख मंत्री शामिल हुए.

आर्थिक सुधारों को लेकर फोकस

बैठक में ‘जीवन और व्यापार की सुगमता’ जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार सभी क्षेत्रों में तेज़ और असरदार सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे देश में समृद्धि बढ़ेगी और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत को बढ़त मिलेगी. उनका यह भी मानना है कि इन सुधारों से आम लोगों के जीवन में भी ठोस सुधार आएगा.

अंतरराष्ट्रीय हालात से मेल खाता समय
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने भारत के खिलाफ 25% तक का टैरिफ लगाने का फैसला किया है. यह कदम रूस से भारत की तेल खरीद के विरोध में उठाया गया है, जिससे भारत के गहने, वस्त्र और जूते जैसे उत्पादों का निर्यात प्रभावित हो सकता है. इसके जवाब में भारत अपने घरेलू उत्पादों और किसानों को प्राथमिकता देने पर ज़ोर दे रहा है.

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव और रणनीति
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार वार्ता को स्थगित कर दिया गया है. अमेरिका चाहता है कि भारत अपने कृषि और डेयरी क्षेत्र को अधिक खोले, लेकिन भारत ने साफ कहा है कि वह छोटे किसानों और पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर ‘मेड इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देने की बात कही थी.

नजर भविष्य की योजनाओं पर
इस बैठक से यह स्पष्ट होता है कि भारत सरकार घरेलू सुधारों और अंतरराष्ट्रीय रणनीतियों के बीच संतुलन बनाकर देश को वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच भी मजबूत बनाए रखने की दिशा में काम कर रही है. यह बैठक ना सिर्फ वर्तमान हालात की समीक्षा थी, बल्कि भविष्य की योजनाओं को भी दिशा देने वाली साबित हो सक

calender
18 August 2025, 10:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag