score Card

पीएम मोदी ने नामीबिया संसद में दिया 17वां भाषण, कांग्रेस के सभी पूर्व पीएम की बराबरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नामीबिया की संसद में ऐतिहासिक भाषण देकर एक नया कीर्तिमान रच दिया. यह उनका 17वां विदेशी संसद को संबोधन था, जिससे उन्होंने कांग्रेस के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा दशकों में दिए गए कुल 17 भाषणों की बराबरी कर ली.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने नामीबिया की संसद में अपना 17वां भाषण दिया, जिसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों द्वारा अब तक दिए गए विदेशी संसदों के भाषणों की कुल संख्या की बराबरी कर ली. यह क्षण उनके पांच देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव पर दर्ज हुआ, जहां नामीबियाई सांसदों ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका स्वागत किया.

इस दौरे में पीएम मोदी ने घाना, त्रिनिडाड एंड टोबैगो और नामीबिया की संसदों को संबोधित किया. इस तरह सिर्फ एक यात्रा में उन्होंने तीन विदेशी संसदों में भाषण देकर भारत की कूटनीतिक शक्ति और वैश्विक नेतृत्व को और मजबूत किया. भाजपा ने सोशल मीडिया पर इसे "एक दशक में वह काम जो दूसरों ने पीढ़ियों में किया" बताते हुए मोदी को वैश्विक स्तर पर भारत का सबसे सम्मानित चेहरा बताया.

पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल

कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों की बात करें तो जवाहरलाल नेहरू (3), इंदिरा गांधी (4), राजीव गांधी (2), पीवी नरसिंह राव (1) और मनमोहन सिंह (7) इन सभी ने मिलाकर विदेशी संसदों में कुल 17 बार भाषण दिए थे. लेकिन पीएम मोदी ने अकेले ही इस आंकड़े को अपने सिर्फ दस सालों के कार्यकाल में छू लिया. वहीं गैर-कांग्रेसी पीएम में अटल बिहारी वाजपेयी ने 2 और मोरारजी देसाई ने 1 बार विदेशी संसद में भाषण दिया था.

2014 में की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में इस परंपरा की शुरुआत की थी. उस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, फिजी, भूटान और नेपाल की संसदों को संबोधित किया. 2015 में यह सिलसिला मॉरीशस, मंगोलिया, अफगानिस्तान, यूके और श्रीलंका तक पहुंचा. 2016 और 2023 में उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया. इसके बाद 2018 में युगांडा, 2019 में मालदीव और 2024 में गुयाना में भी उन्होंने संसद में भाषण दिया.

प्रतिस्पर्धा नहीं, सहयोग हमारा लक्ष्य

नामीबिया की संसद में दिए गए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अफ्रीका साझेदारी को 12 अरब डॉलर से अधिक की विकास भागीदारी बताते हुए इसे अफ्रीका के “एजेंडा 2063” के अनुरूप बताया. "हम प्रतिस्पर्धा नहीं, सहयोग करना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य है साथ मिलकर निर्माण करना. कुछ लेने नहीं, बल्कि साथ बढ़ने की भावना है," पीएम मोदी ने कहा. उन्होंने अफ्रीका के साथ 2018 में तय किए गए साझेदारी के सिद्धांतों को दोहराते हुए रक्षा, सुरक्षा, नवाचार और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत द्वारा भेजी गई वैक्सीन और मेडिकल सहायता को भी याद किया, जिसे 'आरोग्य मैत्री' पहल के तहत भेजा गया था.

तीन महाद्वीपों की यात्रा कर लौटे PM मोदी

पांच देशों और तीन महाद्वीपों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नामीबिया से रवाना होकर भारत लौट आए. इस दौरे को भारत की विदेश नीति और वैश्विक भूमिका के लिहाज से बेहद प्रभावशाली माना जा रहा है. इस दौरान भारत की आवाज न केवल अफ्रीका, बल्कि दक्षिण अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्रों तक पहुंची.

calender
10 July 2025, 09:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag