score Card

PM मोदी का पांच देशों का मिशन पूरा, नामीबिया से भारत के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया यात्रा पूरी कर भारत के लिए रवाना हुए. नामीबिया उनके पांच देशों घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया के दौरे का अंतिम पड़ाव था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबियाई संसद को संबोधित किया और कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नामीबिया दौरा समाप्त कर स्वदेश रवाना हो गए. यह यात्रा उनके पांच देशों घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया के दौरे का अंतिम पड़ाव था. इस बहु-देशीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न नेताओं से उच्चस्तरीय वार्ताएं कीं और रणनीतिक साझेदारियों को मज़बूत करने की दिशा में अहम कदम उठाए.

विदेश मंत्रालय ने एक पोस्ट में कहा, "घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की अत्यंत सफल और फलदायी पांच-देशीय यात्रा सम्पन्न हुई." इसके साथ ही पीएम मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

नामीबियाई संसद में ऐतिहासिक संबोधन

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अफ्रीका को केवल कच्चे माल का स्रोत नहीं बल्कि मूल्यवर्धन और सतत विकास का नेतृत्वकर्ता बनना चाहिए. उन्होंने यह भी जोर दिया कि भारत अफ्रीका की वैश्विक मामलों में भूमिका को महत्व देता है और दोनों पक्षों को शक्ति और वर्चस्व के बजाय साझेदारी और संवाद के आधार पर भविष्य गढ़ना चाहिए.

नामीबियाई राष्ट्रपति संग उच्चस्तरीय वार्ता

इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने नामीबियाई राष्ट्रपति नेतुम्बो नांदी-नडाईत्वाह के साथ वार्ता की. इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा देने पर जोर दिया गया. दोनों देशों के बीच दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए एक नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित करने हेतु और दूसरा स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए.

वैश्विक मंचों पर साझेदारी

नामीबिया ने भारत समर्थित कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रेज़िलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर (CDRI) और ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस  में भी अपनी सदस्यता दर्ज की है. ये दोनों पहलें भारत की वैश्विक नेतृत्व भूमिका को दर्शाती हैं और अफ्रीकी देशों के साथ गहरे सहयोग की दिशा में एक ठोस कदम हैं.

नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एंशिएंट वेलविट्सिया मिराबिलिस से नवाजा गया. यह सम्मान राष्ट्रपति नांदी-नडाईत्वाह द्वारा प्रदान किया गया. यह सम्मान नामीबिया के विशिष्ट और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे वेलविट्सिया मिराबिलिस के नाम पर आधारित है, जो देश की सहनशीलता, दीर्घायु और अडिग भावना का प्रतीक है.

ऐतिहासिक महत्व की यात्रा

यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली नामीबिया यात्रा थी और किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से नामीबिया की तीसरी आधिकारिक यात्रा थी. इस यात्रा ने भारत-अफ्रीका संबंधों को नई दिशा देने और गहरे रणनीतिक जुड़ाव को प्रोत्साहन देने का कार्य किया है.

calender
10 July 2025, 09:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag