score Card

AAP का हमला: दिल्ली की सड़कों पर BJP ने बना दिया मानसून वाटरपार्क

दिल्ली में एक घंटे की बारिश ने भाजपा की चार इंजन सरकार के जलभराव रोकने के दावों की पोल खोल दी. सड़कों पर भारी जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ. AAP नेताओं ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें व वीडियो साझा कर भाजपा की नाकामी और खोखले वादों पर तीखा हमला बोला.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर मामूली बारिश में पानी-पानी हो गई. बुधवार शाम हुई महज़ एक घंटे की बारिश ने भाजपा की चार इंजन वाली सरकार के सारे दावों की पोल खोल दी. राजधानी की तमाम सड़कों पर जलभराव से यातायात ठप हो गया और वाहन रेंगते नजर आए. आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जलभराव की तस्वीरें साझा करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने लुटियंस दिल्ली में जलभराव की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह दृश्य पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के सरकारी निवास के पास का है. सिर्फ़ एक घंटे की बारिश में इस इलाके का यह हाल है. एक अन्य पोस्ट में भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा, “एक घंटे की बारिश में फुलेरा पंचायत के चारों इंजन डूब गए.”

‘चार इंजन डूब गए पानी में’ – सौरभ भारद्वाज का हमला

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर भाजपा सरकार के पास जलभराव से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम थे, तो फिर दिल्ली एक घंटे की बारिश में क्यों डूब गई? उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा के चारों इंजन – केंद्र सरकार, एलजी, दिल्ली सरकार और एमसीडी – अब पूरी तरह कबाड़ हो चुके हैं. ना तो दिल्ली सरकार को जनता की चिंता है, ना एमसीडी को, और ना ही उपराज्यपाल को.

‘बड़े-बड़े दावे, खोखले वादे’ – विपक्ष का आरोप

AAP नेता ने कहा कि भाजपा केवल बड़े-बड़े दावे करती है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है. दिल्ली की जनता को भ्रमित करने के अलावा भाजपा ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

अंकुश नारंग का व्यंग्य: "चलो मेयर साहब, स्विमिंग करें!"

आप के वरिष्ठ नेता और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी दिल्ली में जलभराव की स्थिति पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “चार इंजन की भाजपा सरकार के बावजूद भी दिल्ली बनी जल-नगर. मेयर राजा इकबाल सिंह और सीएम रेखा गुप्ता के सारे वादे खोखले साबित हुए.”

नारंग ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मेयर साहब ने मानसून का आनंद देने का वादा किया था — अब जब दिल्ली की सड़कों को स्विमिंग पूल में तब्दील कर दिया गया है, तो आप भी आइए, चलिए मिलकर तैराकी करते हैं!

‘भाजपा की एंजॉयमेंट की परिभाषा’ – डूबी बसें, फंसी गाड़ियां

एक अन्य पोस्ट में नारंग ने तंज कसा कि भाजपा की 'मानसून एंजॉयमेंट' का मतलब अब बसों का डूबना, गाड़ियों का फँसना और जनता का सड़कों पर तैरना हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली सरकार और एमसीडी के सारे मानसून वादे खोखले निकले और जनता को एक बार फिर जलभराव की मार झेलनी पड़ी.

calender
10 July 2025, 07:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag