सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का टेंडर रद्द होने पर AAP का वार, सौरभ भारद्वाज ने उठाए कई सवाल
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास मायामहल के रिनोवेशन टेंडर को रद्द किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने इसे जनता और विपक्ष के दबाव में लिया गया फैसला बताया और कई सवाल खड़े किए हैं.

CM Rekha Gupta Bungalow: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान छिड़ गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने सीएम बंगले के रिनोवेशन टेंडर को रद्द किए जाने पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कटघरे में खड़ा किया है. आप का आरोप है कि दिल्ली की जनता और विपक्ष के दबाव में आकर यह फैसला लिया गया है.
AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि सीएम रेखा गुप्ता के लिए तैयार किए जा रहे मायामहल के रिनोवेशन को लेकर जो टेंडर जारी किया गया था, उसमें महंगी और अत्याधुनिक सुविधाओं का जिक्र था, लेकिन अब उसे अचानक रद्द कर दिया गया है. उन्होंने सवाल किया कि यदि इन सुविधाओं की जरूरत नहीं थी तो टेंडर क्यों निकाला गया, और अगर जरूरत थी तो अब टेंडर को रद्द क्यों किया गया?
दो मंत्रियों के रहने लायक दो बंगले अलॉट किए गए: सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक नहीं, बल्कि दो मंत्रियों के रहने लायक दो सरकारी बंगले अपने लिए अलॉट कराए हैं. उन्होंने कहा, "पहले जो भी मंत्री वहां रहते थे, उन्हें एक ही बंगला दिया जाता था और ऑफिस के लिए अलग से पोर्टा केबिन होता था. लेकिन सीएम रेखा गुप्ता ने दो बंगले अलॉट करवाए हैं."
मायामहल में लगनी थीं आधुनिक सुविधाएं
AAP नेता ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने इन बंगलों के रिनोवेशन के लिए टेंडर जारी किया था जिसमें 14 एयर कंडीशनर, पांच एलसीडी टीवी (चार 55 इंच और एक 65 इंच), 10 लीटर का माइक्रोवेव ओवन (एलसीडी डिस्प्ले के साथ), गीजर, एलईडी लाइटें और अन्य सुविधाओं का जिक्र था. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सारा साजो-सामान सीएम के मायामहल के लिए लगाया जाना था.
जनता और विपक्ष के दबाव में लिया गया फैसला?
टेंडर रद्द होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मुझे लगता है कि बीजेपी सरकार ने आम आदमी पार्टी और जनता के दबाव में आकर यह फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर चल रही आलोचनाओं और ‘आप’ की तरफ से उठाए गए सवालों ने सरकार को टेंडर रद्द करने पर मजबूर किया है."
क्या अब किसी और तरीके से सुविधाएं जोड़ी जाएंगी?
AAP ने शंका जताई है कि कहीं यह टेंडर रद्द कर अब किसी अन्य माध्यम से ये सुविधाएं बंगलों में ना जोड़ी जाएं. सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हम जानना चाहते हैं कि क्या इन चीजों की जरूरत नहीं थी? अगर नहीं थी, तो टेंडर क्यों निकाला गया? और अगर थी, तो अब टेंडर रद्द क्यों किया गया? क्या कोई और तरीका अपनाया जाएगा इन सुविधाओं को लगाने के लिए?"
रेखा गुप्ता को देनी चाहिए सार्वजनिक स्पष्टीकरण
AAP नेता ने सीएम रेखा गुप्ता से सार्वजनिक तौर पर जवाब देने की मांग की है. उन्होंने कहा, "रेखा गुप्ता को बताना चाहिए कि उन्होंने दो बंगले क्यों लिए? पहले मंत्री एक बंगले में रहते थे. फिर इतनी सारी चीजों के लिए टेंडर क्यों निकाला गया? क्या अब उन्हें इन चीजों की जरूरत नहीं रही? जनता को इसका जवाब चाहिए."


