Delhi Weather: बारिश से दिल्ली बेहाल! सड़कें डूबीं, फ्लाइट्स भी हुईं लेट
दिल्ली में बुधवार शाम अचानक हुई तेज बारिश ने राजधानी की रफ्तार थाम दी. ऑफिस टाइम में हुई इस बारिश से सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जगह-जगह जाम लग गया और हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग ने तुरंत रेड अलर्ट जारी करते हुए गुरुवार तक और बारिश की चेतावनी दी है.

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम आई तेज बारिश ने राजधानी की रफ्तार थाम दी. ऑफिस टाइम में हुई झमाझम बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. नतीजतन, हजारों लोग सड़कों पर घंटों जाम में फंसे रहे और हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कई फ्लाइट्स देरी से रवाना हुईं.
दिल्ली में बुधवार को दोपहर तक उमस भरा मौसम था, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में मूसलधार बारिश शुरू हो गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में तत्काल बदलाव कर पहले येलो अलर्ट से रेड अलर्ट तक की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन शुक्रवार से इसमें गिरावट आने की संभावना है.
राजधानी की सड़कें बनीं दरिया
बारिश का असर दिल्ली के अधिकतर इलाकों में अलग-अलग स्तर पर देखने को मिला. कहीं 60 मिमी तक बारिश हुई तो कहीं सिर्फ 1.4 मिमी. हालांकि, ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या राजधानी भर में देखी गई. नालों के ओवरफ्लो होने से प्रमुख चौराहों और मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया.
ITO, महिपालपुर, पश्चिमी पटेल नगर, कैलाश कॉलोनी, कृष्णा नगर, कश्मीरी गेट, बिशंबर दास मार्ग, शास्त्री पार्क और आउटर रिंग रोड जैसे इलाकों में जाम की स्थिति गंभीर रही. कई लोग सोशल मीडिया पर ट्रैफिक की स्थिति साझा करते नजर आए और ट्रैफिक पुलिस से मदद की मांग की.
ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ाई तैनाती
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया, "भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हुआ जिससे यातायात प्रभावित हुआ. वाहन चालकों को हुई असुविधा को देखते हुए हमने प्रभावित इलाकों में ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती बढ़ाई और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर सड़कों से पानी हटवाया." उन्होंने बताया कि मोबाइल पंप की मदद से जलभराव हटाने का प्रयास किया गया.
फ्लाइट्स डायवर्ट, एयरपोर्ट की एडवाइजरी
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने बयान जारी कर कहा कि हवाई अड्डे पर काम सामान्य है, लेकिन यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें. इंडिगो एयरलाइंस ने भी इसी तरह की सलाह जारी की.
शाम के वक्त खराब मौसम के चलते कम से कम छह फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया दो लखनऊ और चार जयपुर भेजी गईं. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, 300 से अधिक उड़ानों में औसतन 38 मिनट की देरी हुई.
कहां कितनी बारिश हुई?
IMD ने जानकारी दी कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 5:30 बजे से 8:30 बजे तक अलग-अलग स्तर की बारिश दर्ज की गई:
-
सफदरजंग: 1.4 मिमी
-
पालम: 14.4 मिमी
-
प्रगति मैदान: 37.7 मिमी
-
पूसा: 30.5 मिमी
-
नजफगढ़: 60 मिमी
-
अयानगर: 50.5 मिमी
-
नॉर्थ कैंपस: 22 मिमी
कब तक चलेगा बारिश का दौर?
स्काइमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि बारिश का कारण दिल्ली से गुजर रही मानसूनी ट्रफ है. यह ट्रफ अब पंजाब-हरियाणा की ओर बढ़ रही है, लेकिन करीब होने के कारण गुरुवार तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.


