score Card

PM मोदी हर स्तर पर सफल और...मोदी की 75वीं जयंती पर बोले अमित शाह- बिना छुट्टी 24 साल से काम कर रहे प्रधानमंत्री

Amit Shah on PM Modi Leadership: अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को "सशक्त" बताया और कहा कि मोदी ने भारत की विदेश नीति को एक "रीढ़" दी है. उन्होंने मोदी के नेतृत्व में भारतीय सुरक्षा और विदेश नीति में बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी की स्पष्ट नीति ने भारत को विश्व में एक मजबूत स्थान दिलाया है. इसके अलावा, शाह ने मोदी के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन की सराहना की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Amit Shah on PM Modi Leadership: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के प्रति दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने भारत की विदेश नीति को "रीढ़" दी, जो इससे पहले "निष्कलंक" थी. उनका मानना है कि जब इतिहासकार विभिन्न प्रधानमंत्रियों की तुलना करेंगे, तो पीएम मोदी के कार्यकाल को सबसे बड़ा और प्रभावशाली माना जाएगा, खासकर विदेश नीति के संदर्भ में. शाह ने यह बयान प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर दिया.

शाह ने की नेहरू और मोदी की तुलना

दरअसल, अमित शाह से जब पूछा गया कि वे जवाहरलाल नेहरू और नरेंद्र मोदी की तुलना कैसे करेंगे, तो उन्होंने कहा कि पहले विदेश नीति में सुरक्षा मुद्दों को नजरअंदाज किया जाता था और कूटनीति को प्राथमिकता दी जाती थी. हालांकि, मोदी सरकार ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों का तुरंत जवाब दिया. शाह ने यह भी कहा कि जब पाकिस्तान ने आतंकवादी हमला किया, तो भारत ने न केवल तत्काल प्रतिक्रिया दी, बल्कि एक महीने के भीतर सख्त कदम उठाए.

भारत का नया दृष्टिकोण: "हम अब चुप नहीं रहेंगे"
अमित शाह ने कहा कि भारत की यह नई नीति स्पष्ट करती है कि अब भारतीयों का खून बहने नहीं दिया जाएगा. मोदी सरकार ने इसे साफ तौर पर घोषित किया कि सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं होगा. उनका कहना था कि पीएम मोदी ने अपनी विदेश नीति को बिल्कुल स्पष्ट और मजबूत तरीके से पेश किया है.

मोदी के नेतृत्व की सराहना
अमित शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं. शाह के अनुसार, मोदी का कार्यकाल लंबा होने के बावजूद, वह पिछले 24 वर्षों से लगातार काम कर रहे हैं, बिना कोई छुट्टी लिए. शाह ने बताया कि मोदी का सफर एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने तक का रहा है. उन्होंने कहा कि वह मोदी के साथ एक ही राज्य से आने के कारण उनके कार्यशैली को करीब से देख सके हैं.

मोदी के साथ शाह का व्यक्तिगत अनुभव 
अमित शाह ने बताया कि मोदी का नेतृत्व और कार्यशैली उन्हें हमेशा प्रेरित करती रही है. उनका कहना था कि मोदी ने अपने हर नए पद के लिए अपनी सोच और दृष्टिकोण को विस्तार दिया और राष्ट्रहित में कार्य किया. शाह ने यह भी कहा कि मोदी और उनका राजनीतिक करियर एक समान था, केवल अंतर 8-10 साल का था.

भारत में भाजपा की स्थिति
अमित शाह, जो अक्टूबर में 61 वर्ष के हो जाएंगे, को बीजेपी में मोदी के बाद सबसे प्रभावशाली नेता माना जाता है. उन्होंने गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री रहते गृह मंत्रालय का कार्य संभाला था, और फिर राष्ट्रीय राजनीति में मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले. वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और अब केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

calender
22 September 2025, 11:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag