score Card

PM Modi at Bageshwar Dham: पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया, धर्म पर हमला करने वालों को घेरा

PM Modi at Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) दोपहर बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजा की और फिर कैंसर अस्पताल की नींव रखी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

PM Modi at Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) दोपहर बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजा की और फिर कैंसर अस्पताल की नींव रखी. इस दौरान उनके साथ बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. पीएम मोदी दोपहर 2 बजे यहां पहुंचे, जहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनका स्वागत किया. फिर धीरेंद्र शास्त्री उन्हें बालाजी मंदिर ले गए, जहां पीएम मोदी ने पूजा की और फूल चढ़ाए.

पीएम मोदी सीधे मंच पर पहुंचे

इसके बाद पीएम मोदी सीधे मंच पर पहुंचे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनका स्वागत भाषण दिया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने बटन दबाकर 'बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट' की नींव रखी. अपने भाषण में पीएम मोदी ने बुंदेलखंडी भाषा में बात की. उन्होंने कहा, 'आजकल कुछ नेता धर्म का मजाक उड़ाते हैं. वे हिंदुओं की आस्था का अपमान करते हैं और हमारी संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते हैं.' 

बागेश्वर धाम के कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखी

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज मुझे दूसरी बार बुंदेलखंड आने का मौका मिला है. इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है. हनुमान जी की कृपा से यह स्थान अब एक आरोग्य केंद्र बनने जा रहा है. मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल और विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया है. यह संस्थान 10 एकड़ में बनेगा और पहले चरण में इसमें 100 बेड की सुविधा होगी.'

धर्म के खिलाफ बोलने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा

बागेश्वर धाम का नया कैंसर अस्पताल 252 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. यह अस्पताल 2.37 लाख वर्ग फीट में बनेगा और आसपास के सात जिलों के कैंसर रोगियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को मदद मिलेगी. इस अस्पताल में प्राकृतिक रोशनी का ध्यान रखा जाएगा और शोर कम होगा. इसका डिजाइन पिरामिड जैसा होगा. ग्राउंड फ्लोर का आकार 4124 वर्ग मीटर होगा, जबकि ऊपरी फ्लोर का आकार 816 वर्ग मीटर होगा.

calender
23 February 2025, 03:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag