score Card

PM Modi Manipur Visit: PM मोदी का मिजोरम और मणिपुर दौरा, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिजोरम में बेराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे, जो आइजोल को रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. 8,000 करोड़ की यह परियोजना पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाएगी. वे कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जो व्यापार, पर्यटन और आर्थिक प्रगति को नई रफ्तार देंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

PM Modi Mizoram Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिजोरम के ऐतिहासिक दौरे पर हैं, जहां वे बेराबी-सैरांग नई रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. यह 51 किलोमीटर लंबी लाइन ₹8,000 करोड़ की लागत से तैयार की गई है और मिजोरम की राजधानी आइजोल को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ेगी, जिससे यह पूर्वोत्तर की चौथी राजधानी बन जाएगी जो रेल नेटवर्क से जुड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक अद्भुत शहर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि यह रेल लाइन बेहद चुनौतीपूर्ण भूभाग पर बनी है और इसमें कई बड़े और छोटे पुल शामिल हैं. रेल संपर्क के आने से वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ वे मणिपुर के चुराचांदपुर और इम्फाल में ₹8,500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. जिसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल से जुड़ी विकास योजनाएं शामिल हैं. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag