score Card

इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर PM मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, सोनिया और राहुल कई नेता पहुंचे समाधि स्थल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नई दिल्ली में उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.” इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के रूप में 1966 से 1977 और फिर 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक कार्यभार संभाला. 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी.

कांग्रेस नेताओं ने अर्पित किया पुष्पांजलि

आपको बता दें कि नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिनमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे, ने इंदिरा गांधी की समाधि स्थल, शक्ति स्थल पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.

इंदिरा गांधी का जीवन और शिक्षा
इंदिरा गांधी का जन्म इलाहाबाद में हुआ था. वह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू की पुत्री थीं. उन्होंने भारत के स्कूलों के अलावा स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन में शिक्षा प्राप्त की और ऑक्सफोर्ड के सोमरविले कॉलेज में भी अध्ययन किया. युवा अवस्था से ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाई और विभिन्न संगठनात्मक पदों पर कार्य किया. उनके कार्यकाल में उन्होंने कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्यता, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महिला विभाग की प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पद संभाले.

प्रधानमंत्री के रूप में करियर
इंदिरा गांधी ने 1964 में सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रवेश किया. इसके बाद वे 1966 में प्रधानमंत्री बनीं और 1977 तक इस पद पर रहीं. इसके बाद 1980 में वे फिर प्रधानमंत्री बनीं और 1984 में उनकी हत्या तक देश की सर्वोच्च राजनीतिक भूमिका में रहीं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विदेश, गृह, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार भी संभाला.

19 नवंबर राष्ट्रीय एकता दिवस
भारत में 19 नवंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर होता है. इस दिन को देश में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और राष्ट्रीय एकता पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से इस दिन का महत्व सामने लाया जाता है.

calender
19 November 2025, 11:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag