score Card

शेख हसीना को मौत की सजा, बांग्लादेश में तनाव... इधर अचानक भारत क्यों आ धमके NSA रहमान ?

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हिंसा के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश में प्रदर्शन और तनाव बढ़ गया है. उनके समर्थक विरोध में सड़कों पर उतर आए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हाल ही में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद वहां की राजनीतिक स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई है. बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने 17 नवंबर 2025 को 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई के आरोप में शेख हसीना को क्राइम्स अगेंस्ट ह्यूमैनिटी के तहत दोषी ठहराया. उन्हें पांच मामलों में दोषी पाया गया, जिनमें से एक में उत्तेजक भाषण देने के लिए उम्रकैद की सजा भी शामिल है.

फैसले के बाद सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन 
आपको बता दें कि इस फैसले के बाद बांग्लादेश की सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए. लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया और शेख हसीना के घर पर भी हमला किया गया. समर्थकों ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया, जबकि विरोधियों ने इसे न्याय की जीत माना. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जैसे एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ट्रिब्यूनल की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और मौत की सजा का विरोध किया. भारत ने इस सजा को ‘अवैध और अमान्य’ करार दिया है.

बांग्लादेश के NSA का अचानक भारत आगमन

इस बीच बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) खालिलुर रहमान मंगलवार की शाम 6:30 बजे के बाद नई दिल्ली पहुंचे. उनके इस दौरे की खास बात यह है कि वह तय कार्यक्रम से एक दिन पहले भारत आ गए. पहले उनका आगमन बुधवार को निर्धारित था, लेकिन वह एक दिन पहले ही दिल्ली पहुँच गए. उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्वागत किया.

NSA रहमान का भारत में आगमन क्यों ?
हालांकि, सवाल उठ रहा है कि शेख हसीना को मौत की सजा के बाद ढाका में बढ़ते तनाव के बीच एनएसए रहमान का जल्दी आगमन क्यों हुआ. सूत्रों के अनुसार यह जल्दबाजी द्विपक्षीय वार्ता का संकेत हो सकती है और माना जा रहा है कि उनके दौरे के दौरान शेख हसीना के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है.

क्या है इस दौरे का आधिकारिक उद्देश्य
आधिकारिक तौर पर रहमान का दौरा कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) की 7वीं NSA-स्तरीय बैठक के लिए है, जो 19-20 नवंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी. इस सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, मालदीव, मॉरीशस और श्रीलंका शामिल हैं. बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों जैसे आतंकवाद, समुद्री सुरक्षा और मानवीय सहायता पर चर्चा की जाएगी. भारत के NSA अजीत डोवाल ने रहमान को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है.

रहमान गुरुवार को अजीत डोवाल से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे और बुधवार को सदस्य देशों के NSA और शीर्ष अधिकारियों के लिए आयोजित डिनर में शामिल होंगे. उनके इस दौरे को शेख हसीना को दी गई सजा के बीच देखे जाने के कारण कूटनीतिक और सुरक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

calender
19 November 2025, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag